औरैया अजीतमल क्षेत्र के ग्राम फूलपुर नहर पर चल रही 09 दिवसीय भागवत कथा के तीसरे दिन भगवान श्री शनिदेव जी की भब्य शोभायात्रा कल शनिवार को समय 01 बजे श्री खेरेवाले बाबा के मन्दिर से ग्राम भूरेपुर कला, ज्ञानपुर, पचदौरा, अमावता, गढ़िया ओबर बृज से अजीतमल तिराहा, बाबरपुर होते हुये प्रतापपुर ओबरबृज से मुहारी, फूटाकुआ, फूलपुर से श्री सिद्धनाथ खेरेवाले बाबा के मन्दिर यात्रा का समापन कर मूर्ति की स्थापना होगी जिसमें लखनऊ के न्यायाधीश श्री अंचल द्विवेदी जी एवं सबनम जी लखनऊ की प्रखर समाज सेवी मौजूद रहेंगी, कार्यक्रम के आयोजक एवं मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर समस्त क्षेत्रवासियो से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है,
बुंदेलखंड को यूपी का स्वर्ग बनाने की एक और पहल।
44605 करोड़ रुपये की केन-बेतवा लिंक परियोजना से होगा कायाकल्प बुझेगी 2.51 लाख हेक्टेयर खेतों की प्यास 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा लखनऊ। बुंदेलखंड। शौर्य और संस्कार की धरती। यह धरती अपनी विरासत के अनुरूप उत्तर प्रदेश का स्वर्ग बने, यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है। इस संकल्प के अनुसार बुंदेलखंड