रिपोर्टर रजनीश कुमार
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कहते हैं हर घर पक्का होना चाहिए लोग क्यों परेशान हो रहे हैं ग्राम पंचायत भटपुरा कोहली थाना ऐरवा कटरा ब्लॉक ऐरवा कटरा जिला औरैया तहसील बिधूना की रहने वाली महिला अभी तक कोई आवास का लाभ नहीं मिला है ऐसी महिला की मदद की जाए मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है और सचिव अधिकारियों से जल्दी ऐसी महिला की मदद की जाएमहिला ने बताया हमारी टूटी फूटी झोपड़ी में जानवर घुस आते हैं पानी भर जाता है हम रात को सो नहीं पाते हैं बच्चे हमारे जमीन में सोते रहते हैं बहुत दिक्कत होती है प्रधान और सचिव कोई जांच नहीं करते हैं