रिपोर्टर रजनीश कुमार
कन्हो, फफूंद (औरैया)
में पारुल दलित प्रधान हूं लेकिन मेरे खिलाफ चुनाव लड़ी कलावती यादव के पुत्र बर्खास्त सिपाही महेंद्र सिंह यादव पुर्वा आशा कन्हों जिसके खिलाफ तमाम मुकदमें दर्ज हे तथा आजीवन कारावास हत्या करने पर सजा हुई है
जमानत पर बाहर चल रहा है अपराधी मुझे प्रधानी नहीं करने दे रहा है। अराजक व्यक्ति की वजह से विकास कार्यों में आ रही है बाधा
आए दिन गुंडागर्दी करता हैं मेरे खिलाफ झूठी शिकायते करता रहता है जब की मैंने निष्पक्ष गांव का विकास कार्य रही हूं हमेशा तानाशाही, गुंडागर्दी से घूस मांगता है। और मुझे अपने गुंडों के द्वारा धमकाया जाता है अतः महोदय से मेरा निवेदन है कि मेरे प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर इन पर कार्रवाई करने का कष्ट करें अन्यथा मैं अपनी आत्महत्या करने को हो जाऊंगी मजबूर।