आजमगढ जनपद के फूलपुर तहसील मुख्यालय से दुर्वाषा धाम को जाने वाला मुख्य मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मार्ग से निजामबाद, दुर्वासा धाम, खुरासो, माहुल को जानेवाले सैकड़ो गांव के लोगो का आना जाना रोजाना लगा रहता है। सावन माह मे दुर्वाषा धाम जाने वाले कावडियो का इसी रास्ते से पैदल जाना भी बहुत दुर्लभ हो गया है। तहसील से लगे इस रास्ते से तहसील प्रशासन का भी आना जाना लगा रहता है। फिर भी इस रास्ते का कोई खबर लेने वाला नही है। समाचार के माध्यम से शासन-प्रशासन तक जानकारी पहुंच सके और रास्ते का पुनर्निर्माण हो सके। जिससे आने जाने वालो आसानी हो सके।
SATYAVAN SAMACHAR