आजमगढ़ फूलपुर पवई विकासखंड पवई पावर हाउस पवई पर मनमानी ढंग से बिजली कटौती करने पर आक्रोश में आए किसान धरना के लिए मजबूर कर दिया विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने हद कर दी बिजली के नाम पर 18 घंटे पेपर में चलने वाली बिजली सिर्फ पेपर पर ही 18 घंटे चल रही है गांव में 4 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिल पा रही हैं ऐसी दशा में गांव के सभी लोग आक्रोश में आकर पवई पावर हाउस पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया इसके बाद धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया धरना प्रदर्शन में जोरदार नारे मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाने वाले किसान मजदूर मजबूर होकर ऐसी आवाज उठाने को मजबूर हो गए जहां पर मनमाना ढंग से पवई पावर हाउस पर बिजली कटौती की जाती है यहां पर तैनात विद्युत कर्मी अपने ढंग से मनमाना बिजली कटौती करते हैं मेन सप्लाई रहने के बावजूद भी सप्लाई ना देने के संदर्भ में लोगों ने धरना प्रदर्शन किया यह दशा पवई पावर हाउस कि आज की नहीं है यह दशा आज 2 सालों से चली आ रही है इसका निराकरण कोई भी आज तक नहीं किया जहां पर मीटर लगा है वहां पर तो ठीक है कोई बात नहीं है बिजली मीटर देख कर के बिल को निकाला जाएगा लेकिन जिसके घर मीटर नहीं लगा है उसके ऊपर तो 18 घंटे बिजली का लोड जबरदस्ती डाला जा रहा है जहां पर 4 घंटा बिजली किसान मजदूर पा रहे हैं वहां पर 18 घंटे बिजली का बिल भरने का पावती भी मिल रही है यह सब घोर अत्याचार क्यों किया जा रहा है किसानों के ऊपर किसानों ने अपना खून पसीना गार करके देश के लोगों को खिलाने का काम करता है इसके बाद भी किसान परेशान है इस तरीके से बिजली कटौती को लेकर काफी आक्रोश में आए पावर हाउस की जनता परेशान है काफी आक्रोश देखने को मिला जनता के बीज सभी किसानों ने कहा यदि लाइट व्यवस्था नहीं सुधरती है तो हम लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे धरना प्रदर्शन में शामिल किसान यूनियन नेता भाई बिरेंद्र यादव और काफी लोग शामिल रहे
सत्यवान समाचार