औरैया फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दौलतपुर के एक व्यक्ति द्वारा यादव समाज को भद्दी, भद्दी गलियां लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयीं
फफूंद थाना में यादव समाज के द्वारा प्रार्थना पत्र देकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गांव के अंदर करीबन एक सैकड़ा से अधिक यादव समाज के लोग इकट्ठा होकर थाने में प्रार्थना पत्र दिया।जो की पोस्ट करने वाला व्यक्ति अभी भी पुलिस के निगाहों से है दूर आखिर अब देखना होगा कि. पुलिस ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई करती है या नहीं या फिर दादरपुर पर जैसे मामले को दोबारा से दोहराया जाएगा।
सुधीर सिंह राजपूत पत्रकार









