औरैया पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
तुर्कपुर पुलिस ने बुधवार को एक बड़े खुलासे के साथ उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जो ग्राम पुठिया से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शादी के उद्देश्य से ले गया था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तम पुत्र राजेंद्र निवासी नया नगला, थाना जसवंतनगर जनपद इटावा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी कई दिनों से नाबालिग को अपने झांसे में लेकर उसे घर से भगाने की फिराक में था। मौका मिलने पर वह उसे विवाह का प्रलोभन देकर अपने साथ ले गया।
पीड़ित परिजनों की तहरीर पर थाना तुर्कपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपी की लोकेशन का पता लगाकर उसे तुर्कपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सुधीर सिंह राजपूत पत्रकार









