ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया – औरैया पुलिस की दीपावली से पहले बड़ी सौगात। सर्विलांस सेल व साइबर थाना ने 101 मोबाइल किये बरामद। कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई गई। एसपी अभिषेक भारती के निर्देशन में हुई प्रभावी कार्रवाई। दीपावली पर मोबाइल पाकर लोगों के खिल उठे चेहरे। साइबर थाना, सर्विलांस सेल व एसओजी टीम का सराहनीय प्रयास। मोबाइल स्वामियों ने औरैया पुलिस का जताया धन्यवाद।
जिला ब्यूरो चीफ औरैया मोहम्मद शकील









