कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही से मात्र 2 घंटे में 1.8 किलोग्राम चांदी के आभूषणों से भरा झोला बरामद
➡ दिनांक 17.10.2025 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला सीताराम निवासी अंकित वर्मा पुत्र परमहंस वर्मा अपने पिता परमहंस वर्मा के साथ धनतेरस पर्व पर बिक्री हेतु जनपद वाराणसी से लगभग 1.8 किलोग्राम चांदी के आभूषण खरीद कर रात्रि में रोडवेज पर उतरे। वहां से ऑटो द्वारा अपने घर की ओर जा रहे थे कि ऑटो से उतरते समय चांदी के आभूषणों से भरा झोला भूलवश ऑटो रिक्शा में ही छूट गया।
➡घर पहुंचने पर झोला छूटने की जानकारी होने पर उन्होंने तत्काल तलाश प्रारम्भ की, परन्तु झोला एवं ऑटो का पता न चलने पर निराश होकर थाना कोतवाली पर सूचना दी।
➡सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली यादवेन्द्र पाण्डेय द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त झोला एवं ऑटो रिक्शा की तलाश हेतु 03 टीमों का गठन कर विभिन्न क्षेत्रों में रवाना किया गया तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की गई।
➡लगातार प्रयासों एवं टीमों की तत्परता से मात्र 02 घंटे के भीतर ही ऑटो रिक्शा एवं चांदी से भरा झोला बरामद कर लिया गया। बरामद झोले में लगभग 1.8 किलोग्राम चांदी के आभूषण सुरक्षित पाए गए, जिन्हें विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर आवेदक को सुपुर्द किया गया।
➡थाना कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही एवं सतर्कता की स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है।









