➡लखनऊ- सीतापुर में हुए सड़क हादसे का सीएम ने संज्ञान लिया, मृतकों के परिजनों के प्रति सीएम ने संवेदना की व्यक्त, घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश
➡लखनऊ- विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लिए मिल रहे सुझाव, पोर्टल पर अबतक 42 लाख से अधिक सुझाव प्राप्त, ग्रामीण विकास, संस्कृति संरक्षण, सिंचाई प्रणाली के सुझाव, जन-सहभागिता से उभर रहा विकास का नया मॉडल
➡लखनऊ- लोक भवन में छात्रवृत्ति वितरण समारोह, सीएम योगी छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित करेंगे, समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति वितरण, मंत्री असीम अरुण, ओपी राजभर, दानिश आजाद मौजूद
➡लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा, व्यापारी मिलन समारोह में शामिल होंगे रक्षा मंत्री, शाम 4:15 बजे विश्वेश्वरैया हाल में होगा कार्यक्रम
➡लखनऊ- LDA ने मेट्रो को दिया भूखंड निरस्त किया, गोमती नगर विस्तार सेक्टर 7 में भूखंड निरस्त, 5 एकड़ का प्लॉट 12 साल से पड़ा था खाली, VC ने जारी किया निरस्तीकरण का आदेश, अब भूखंड का नीलामी के जरिए होगा आवंटन
➡लखनऊ- सिविल अस्पताल में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, वेतन न मिलने पर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, वेतन और बोनस की मांग को लेकर कामकाज बंद, प्रदर्शन के दौरान महिला कर्मचारी की बिगड़ी तबियत, डॉक्टरों ने महिला कर्मचारी का इलाज किया शुरू
➡लखनऊ- सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह, अभियान की प्रदेश कार्यशाला का आज आयोजन, 1:45 बजे अटल कन्वेंशन सेंटर, चौक में कार्यक्रम, सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक होंगे शामिल, भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह रहेंगे मौजूद
➡लखनऊ- पहचान छिपा कर हिंदू युवती से यौन शोषण, आरोपी मोहसिन खान पर एफआईआर दर्ज हुई, मोहसिन ने खुद को राहुल बताकर की थी दोस्ती, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का लगा आरोप, मोहसिन, बिलाल, आतिफ, फरदीन, गौरव पर FIR, FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुटी गुडंबा पुलिस
➡लखनऊ- यूपी में आंगनबाड़ी भर्ती की बड़ी तैयारी शुरू, 69,197 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति प्रक्रिया, 7,952 कार्यकर्ता और 61,254 सहायिका पद शामिल, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, जिले में DM की अध्यक्षता में बनेगी चयन समिति, 306 नए केंद्रों के लिए भी होंगी नियुक्तियां
➡लखनऊ- कफ सिरप बनाने वाली कंपनियों में हड़कंप, 4 कंपनियों ने किया लाइसेंस समर्पण आवेदन, 37 में से 17 कंपनियां कर रहीं सक्रिय उत्पादन, कई यूनिट में मिली गंभीर कमियां और कच्चा माल, सख्त निगरानी से कंपनियां लाइसेंस वापस कर रहीं
➡अमेठी- पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद, दबंगों ने दुकान में घुसकर की मारपीट, मारपीट व तोड़फोड़ का वीडियो वायरल, भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र का मामला
➡फर्रुखाबाद- पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, थाना राजेपुर क्षेत्र की घटना
➡आगरा- मासूम से रेप, हत्या के मामले में कोर्ट का फैसला, कोर्ट ने दो दोषियों को सुनाई फांसी की सजा, 18 महीने पहले मासूम को उतारा था मौत के घाट, दोषी अमित और निखिल बाह के है रहने वाले, 5 साल की मासूम के साथ की गई थी दरिंदगी, फांसी की सजा, साढ़े चार लाख का जुर्माना लगाया, मामले में 18 गवाह, डीएनए, एफएसएल रिपोर्ट प्रस्तुत, 18 मार्च 2024 को बाह थाने में हुआ था केस दर्ज, गुमराह करने के लिए आरोपियों ने मांगी थी फिरौती, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट ने सुनाई सजा
➡वाराणसी- अंबानी परिवार ने भेजा श्रृंगार सामग्री, स्वर्णमयी अन्नपूर्णेश्वरी को भेजा श्रृंगार सामग्री, धनतेरस पर पट खुलने पर माता को चढ़ाई जाएगी, दीपावली ग्रीटिंग के साथ साड़ी समेत आभूषण शामिल, मुकेश अंबानी समेत दोनों पुत्रों, पुत्रवधुओं, बच्चों के नाम, साल में 5 दिन होता है स्वर्णमयी अन्नपूर्णा मां का दर्शन
➡श्रावस्ती- स्कूल बस की चपेट में आया मासूम, बस की चपेट में आने से मासूम की मौत, हादसे का बाद चालक मौके से हुआ फरार, इकौना थाना क्षेत्र के पटखौली गांव की घटना
➡फतेहपुर- राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिला, उनकी आंखों में दर्द के साथ एक सवाल था, क्या दलित होना अब भी जानलेवा गुनाह है, प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में जुटा है
➡संभल- जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने घोषणा की, 2027 का विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर घोषणा, जनता के लगातार दबाव के बाद लिया निर्णय- जफर, अगर कोई पार्टी टिकट नहीं देती है, तो निर्दलीय लड़ूंगा
➡फर्रुखाबाद- SP आरती सिंह ने कोतवाल को किया निलंबित, एसपी ने कायमगंज कोतवाल को किया निलंबित, हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका सुनवाई, एसपी, सीओ कोतवाल कायमगंज, सिपाहियों पर आरोप, दो लोगों को थाने में बैठाने का था आरोप, बिना उच्चाधिकारियों को सूचना दिए बैठाने का आरोप, अनुराग मिश्रा को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
➡मुरादाबाद- गोकशी पर नहीं लग पा रही लगाम, गोमांस ले जाते 2 युवकों को लोगों ने पकड़ा, स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों की पिटाई की, हाथ जोड़कर माफी मांगते दिख रहे दोनों युवक, देहात के भोजपुर थाना क्षेत्र का वीडियो
➡रायबरेली- GST विभाग के गेट पर लगा बैनर बना सुर्खियों में, दीपावली के पर्व को लेकर लगाया गया बैनर, राज्यकर विभाग रायबरेली द्वारा लगाया गया बैनर, अधिकारियों, कर्मचारियों को उपहार के लिए मना किया गया, दबाव बनाकर मिठाई व उपहार लेने पर लगाई गई रोक, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की कही गई बात, शहर के जीएसटी ऑफिस में लगाया गया बैनर
➡गुजरात- गुजरात में नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण, हर्ष संघवी ने मंत्री पद की शपथ ली, हर्ष संघवी गुजरात के नए डिप्टी CM बने, हर्ष संघवी पहले गुजरात के गृहमंत्री थे, जितेंद्रभाई वघानी ने मंत्री पद की शपथ ली
➡बरेली- गाली का विरोध करना युवक को पड़ा महंगा, शराबी युवक ने पीड़ित पर बरसाए ईंट-पत्थर, हमले में पीड़ित मुकेश हुए गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में कराया भर्ती, फरीदपुर थाना क्षेत्र के परा मोहल्ले की घटना
➡झांसी- एरच थाना क्षेत्र में युवक ने फांसी लगाई, पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या की, नीरज लैब टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत था
➡संभल- मीट कारोबारी के आवास, मीट प्लांट पर रेड का मामला, हाजी इमरान ब्रदर्श के आवास, मीट प्लांट पर IT रेड, छानबीन में 400 करोड़ की टैक्स चोरी मिली- सूत्र, पड़ोसियों के घर से संदिग्ध बैग मिलें- सूत्र, क्षमता से ज्यादा पशु काटने के मिले साक्ष्य- सूत्र, आवास से करोड़ों की नगदी, सोना मिलने की बात, 70 से अधिक गाड़ियों से पहुंचे थे आईटी अधिकारी, 120 अधिकारीयों ने 83 घंटे की थी छानबीन, इंडिया फ्रॉजन फ़ूड के नाम से चिमियावली में प्लांट
➡बुलंदशहर- युवती से मारपीट करती महिलाओं का वीडियो, युवती को बेरहमी से पीटने की घटना CCTV में कैद, आपसी विवाद के चलते पड़ोसी महिलाओं ने की मारपीट, पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई में जुटी पुलिस, कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र की बताई जा रही वीडियो
➡अम्बेडकरनगर- सपा विधायक पर केस दर्ज होने का मामला, विधायक राम अचल राजभर के विरुद्ध प्रदर्शन, केस दर्ज करने को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, विधायक के खिलाफ कई लोगों ने दी है तहरीर, विधायक राम अचल ने पत्र जारी कर दी सफाई
➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, आज बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे सीएम धामी, 3 विधानसभाओं में सीएम धामी की जनसभा, 11 बजे गोरियाकोठी सिवान में CM ने जनसभा की, 12.30 बजे सिवान विधानसभा में धामी ने जनसभा की, 2:30 बजे वारसलीगंज में जनसभा करेंगे धामी, आज देर शाम में ही दिल्ली के लिए होंगे रवाना
➡हापुड़- आबकारी विभाग की शराब माफियाओं पर एक्शन, 40 लीटर कच्ची शराब, 450 लहन बरामद, विभाग ने शराब और लहन को किया गया नष्ट, विभाग की टीम को देख शराब माफिया फरार, गढ़ क्षेत्र के भगवानपुर, नयागांव में छापेमारी
➡इटावा- स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर मनाई दीपावली, स्कूल के 35 छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाई, अध्यापकों ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया, उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊसराहार कंपोजिट का मामला
➡संभल- मीट कारोबारी के आवास, मीट प्लांट पर रेड का मामला, हाजी इमरान ब्रदर्स के आवास, मीट प्लांट पर IT रेड, छानबीन में 400 करोड़ की टैक्स चोरी मिली- सूत्र, पड़ोसियों के घर से संदिग्ध बैग मिलें- सूत्र, क्षमता से ज्यादा पशु काटने के मिले साक्ष्य- सूत्र, आवास से करोड़ों की नगदी, सोना मिलने की बात, 70 से अधिक गाड़ियों से पहुंचे थे आईटी अधिकारी, 120 अधिकारीयों ने 83 घंटे की थी छानबीन, इंडिया फ्रॉजन फ़ूड के नाम से चिमियावली में प्लांट
➡गुजरात- गुजरात में नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण, हर्ष संघवी ने मंत्री पद की शपथ ली, हर्ष संघवी गुजरात के नए डिप्टी CM बने, हर्ष संघवी पहले गुजरात के गृहमंत्री थे, जितेंद्रभाई वघानी ने मंत्री पद की शपथ ली, नरेश पटेल, अर्जुन मोढवाडिया ने मंत्री पद की शपथ ली, डॉ प्रद्युम्न वाजा ने भी मंत्री पद की शपथ ली
➡बलरामपुर- स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने युवक को किया अरेस्ट, थाना गैडास बुजुर्ग क्षेत्र का मामला!
Report :- Abdul Rahman









