दरवाजे पर शोर मचाने से मना किया तो दबंगों ने मां- बेटा को पीटा, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरपुर-बुदहट
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैजलपुर में रवि कुमार पुत्र राम सरन की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही राम अजोर व मनोज पुत्रगण स्व सुबाष और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2),352,351(3),324 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैजलपुर निवासी रवि कुमार पुत्र राम सरन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 12 सितंबर को रात 9 बजे के करीब हम लोग अपने दरवाजे पर सो रहे थे, तभी दरवाजे पर चढ़ कर राम अजोर व मनोज पुत्रगण स्व सुबाष और दो अज्ञात लोग शोर मचाने लगे मना करने पर उक्त लोगों ने मुझे और मेरी मां को लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुझ घायल मां बेटा को अस्पताल भिजवाया।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि रवि कुमार की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
जिला ब्यूरो चीफ सुनील कुमार गोरखपुर
