तालाब से पानी चलाने के खुन्नस को लेकर मनबढ ने युवक के पेट में किया चाकू से हमला, दी तहरीर
हरपुर-बुदहट
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटाई टिकर में तालाब से पानी चलाने के विवाद को लेकर मनबढ ने युवक के पेट में चाकू घोंपकर घायल करने का आरोप लगाया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटाई टिकर निवासी कृष्ण कुमार पुत्र स्व मिठाई लाल बेल्दार ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते पांच सितंबर को हमने गांव में स्थित एक तालाब से अपने धान के खेत में पानी चला लिया था, उसी बात को लेकर बीते 12 सितंबर को शाम पांच बजे के करीब मैं खेत की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में घेर कर राजनाथ गौड़ पुत्र बाबू लाल गौड़ भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जेब से चाकू निकाल कर मेरे पेट में घोंप दिया जिससे मैं बेहोश हो कर गिर पड़ा। सूचना पर स्वजनों ने अस्पताल ले गया, जहां इलाज चल रहा है।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।
जिला ब्यूरो चीफ सुनील कुमार गोरखपुर
