#आजमगढ मे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत कोटेदारो ने लगाए लाखो वृक्ष# शासन के निर्देशानुसार आजमगढ के कोटेदारो ने वृक्षारोपण कार्यक्रम मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जनपद के समस्त कोटेदार मिलकर लाखो पेड़ लगाकर मिशाल पेश की। आजमगढ कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार राय ने अपने ग्राम पंचायत मे वृक्षारोपण करने के बाद जिलाकार्यालय पर साथियो सहित वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक कोटेदार ने कोटे की दुकान से वृक्ष दान भी किया एव कार्डधारको से भी वृक्षारोपण करवाया। वृक्षारोपण कार्यक्रम मे समूह कोटेदारो ने भी वृक्ष-दान एव समूह के साथ वृक्षारोपण किया।

आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी ।
आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी । पूर्व की घटना का विवरण वादी प्रदीप कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी








