हाईकोर्ट ने अब्बास अंसारी की याचिका स्वीकार करते हुए मऊ के एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट द्वारा सुनाई गई दो साल जेल की सजा को रद्द कर दिया।
इलाहाबाद हाई कोर्ट से माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और पूर्व विधायक अब्बास अंसारी को 20 अगस्त को बड़ी राहत मिली। हाईकोर्ट ने अब्बास अंसारी की याचिका स्वीकार करते हुए मऊ के एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट द्वारा सुनाई गई दो साल जेल की सजा को रद्द कर दिया। कोर्ट ने इस आदेश के बाद जल्द ही अब अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल हो जाएगी। यानी मऊ सदर विधानसभा सीट पर अब उपचुनाव नहीं होगा। कोर्ट ने फैसले पर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने ख़ुशी जताई। उन्होंने कहा कि हमारी जीत हुई।
उपचुनाव अगर होता तो…
ओमप्रकाश राजभर ने यह भी दावा किया कि अगर राहत नहीं मिलती और उपचुनाव होता, तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का उम्मीदवार वहां पर खड़ा होगा। हालांकि जब अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म हुई थी, उसके बाद भाजपा के कई बड़े दावेदार मउ से चुनाव तैयारी करने लगे थे।
