Satyavan Samachar

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक।

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक सहजनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र यादव उर्फ भक्कू यादव ने अपने साथी

Read More »

आजमगढ़ थाना तरवाः अवैध असलहा व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 मोटरसाइकिल एमवी एक्ट के तहत सीज।

आजमगढ़ थाना तरवाः अवैध असलहा व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 मोटरसाइकिल एमवी एक्ट के तहत सीज ।

गिरफ्तारी का विवरण-

अवगत कराना है कि दिनांक 19.08.2025 को उ0नि0 जय प्रकाश मय हमराह वाहन चेकिंग मे परमानपुर चौराहे पर मौजूद थे कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध तंमचा व कारतूस लिया है जो नवरसिया गाँव का है । मोटर साईकिल से दशवत पुर मोड से लालगंज की तरफ जाने वाला है। इस सूचना पर उ0नि0 जयप्रकाश मय हमराह के साथ दशवतपुर मोड़ पर आये और वाहन की चेकिंग करने लगे कि एक व्यक्ति के उपर शक होने पर मौके पर ही पकड़ लिया गया, पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम अतुल सिंह पुत्र स्व0 अनील सिंह ग्रा0 नवरसिया थाना तरवां जि0 आजमगढ उम्र 30 वर्ष बताया तथा उसके पास से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ तथा अभियुक्त के पास से वाहन UP 50 CCXXXX HERO SPLENDAR PLUS ब्लैक कलर जिसे 207 MV ACT में सीज किया गया तथा अभियुक्त को समय- 22.31 बजे दशवतपुर मोड़ से अन्तर्गत धारा-3/25 आर्म्स एक्ट में पुलिस हिरासत में लिया गया। बरामदगी के आधार पर थाना तरवां पर मु0अ0सं0 -219/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया। 

पंजीकृत अभियोग-

1-मु0अ0सं0 -219/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तरवां जनपद आजमगढ़  

गिरफ्तार अभियुक्त-

01- अतुल सिंह पुत्र स्व0 अनील सिंह ग्रा0 नवरसिया थाना तरवां जि0 आजमगढ उम्र 30 वर्ष

बरामदगी-

1- 01 अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 

2- एक अदद वाहन UP 50 CC 8947 HERO SPLENDAR PLUS ब्लैक कलर

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम

1. उ0नि0 जयप्रकाश थाना तरवां जनपद आजमगढ़

2. उ0नि0 शिवम द्विवेदी थाना तरवां जनपद आजमगढ़

3. का0 संदीप सिंह पटेल थाना तरवां जनपद आजमगढ़

4. का0 हर्षित यादव थाना तरवां जनपद आजमगढ़

5. का0 बलवन्त यादव थाना तरवां जनपद आजमगढ़

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक।

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक सहजनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र यादव उर्फ भक्कू यादव ने अपने साथी

Read More »

कोतवाली औरैया व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण।

कोतवाली औरैया व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त को गिरफ्तार व एक बालअपचारी पुलिस अभिरक्षा

Read More »

जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पाल हो गए शहीद।

जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पाल हो गए शहीद। शहादत की खबर पहुंचते ही बिधूना तहसील क्षेत्र के गांव डहरियापुर

Read More »