Satyavan Samachar

आशा बहुओ ने लगाये भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के मुर्दाबाद के नारे।

आशा बहुओ ने लगाये भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के मुर्दाबाद के नारे। विवादों में रहने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष के लगे मुर्दाबाद के नारे।

Read More »

हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार ।

आजमगढ़ थाना- कोतवालीः हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना/इतिहास–
वादिनी असामी देवी पत्नी कैलाश चौहान निवासी खत्रीटोला थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि मेरा पुत्र बजरंगी चौहान गोला मण्डी में पल्लेदारी का काम करता है। दिनांक 27.07.2025 ई0 को समय लगभग 2:30 बजे अपरान्ह चाय लेने के लिये बिल्लू गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता की चाय की दुकान जो श्याम साड़ी घर के बगल में है चाय लेने के लिये गया चाय मांगने पर चाय वाला दुकानदार बिल्लू गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता मेरे पुत्र बजरंगी को माँ बहन की भद्दी-भद्दी गालिया देने लगा मेरे पुत्र बजरंगी के मना करने पर बिल्लू गुप्ता क्रोधित हो कर जान से मारने की नियत से मेरे पुत्र बजरंगी के उपर गरम खौलती हुई चाय फेक दिया जिससे मेरा पुत्र बजरंगी बुरी तरह से झूलस (जल) गया तथा सडक पर गिरकर बेहोश हो गया । प्रार्थिनी ने डायल 112 नम्बर पर पुलिस को बुलाया और घटना की जानकारी दिया पुलिस को मौका (घटना स्थल पर पहुंचने के पहले बिल्लू गुप्ता चाय की दुकान छोडकर भाग गया पुलिस ने फोन करके एम्बुलेन्स बुलाया जिसमें बेहोश (मरणासन्न) मेरे पुत्र बजरंगी एम्बुलेन द्वारा सदर अस्पताल आजमगढ में भर्ती करवाया गया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 374/25 धारा 109/118(2)/352 बीएनएस दि. 6.8.25 को पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण –
दिनांक- 08.08.25 को उ0नि0 सूरज चौधरी, हे0कां0 संतोष तिवारी थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विकास गुप्ता उर्फ बिल्लू गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता निवासी फरासटोला थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष को समय 09.05 बजे फरासटोला से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग –
1- मु0अ0सं0 374/25 धारा 109/118(2)/352 बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- विकास गुप्ता उर्फ बिल्लू गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता निवासी फरासटोला थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1-उ0नि0 सूरज चौधरी चौकी प्रभारी एलवल , हे0कां0 संतोष तिवारी थाना कोतवाली आजमगढ़

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

आशा बहुओ ने लगाये भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के मुर्दाबाद के नारे।

आशा बहुओ ने लगाये भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के मुर्दाबाद के नारे। विवादों में रहने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष के लगे मुर्दाबाद के नारे।

Read More »

पूर्व प्रधान ने जिला बार एसोसिएशन में दिया प्रार्थना पत्र। हाशिम पर लगाए गंभीर आरोप।

पूर्व प्रधान ने जिला बार एसोसिएशन में दिया प्रार्थना पत्र। हाशिम पर लगाए गंभीर आरोप औरैया : पूर्व प्रधान दिवाकर पांडेय और उनके भतीजे पर

Read More »

पाप का घड़ा भर गया, औरैया का ‘नटवरलाल’ अपने गैंग के साथ फसा कानून के शिकंजे में, बीएनएस की संगीन धाराओं में मुकद्दमा हुआ दर्ज।

पाप का घड़ा भर गया, औरैया का ‘नटवरलाल’ अपने गैंग के साथ फसा कानून के शिकंजे में, बीएनएस की संगीन धाराओं में मुकद्दमा हुआ दर्ज

Read More »

आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी ।

आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी । पूर्व की घटना का विवरण वादी प्रदीप कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी

Read More »