Satyavan Samachar

उत्तर प्रदेश- आजमगढ़/अहरौला थाना अंतर्गत – एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बड़े भाई लियाकत अली के ऊपर दर्ज हुआ जबरन शादी कराने व घर में बंद कर रखने पर जबरन शादी करवाने का मुकदमा 

उत्तर प्रदेश- आजमगढ़/अहरौला थाना अंतर्गत – एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बड़े भाई लियाकत अली के ऊपर दर्ज हुआ जबरन शादी कराने व घर में बंद कर रखने पर जबरन शादी करवाने का मुकदमा

 

आजमगढ़,माहुल नगर पंचायत अध्यक्ष(चेयरमैन)लियाकत अली के ऊपर लड़की भागकर बंधक बना कर रखने के आरोप में संगीन धाराओं में दर्ज हुआ है मुकदमा…

हालाकि कुछ दिन पहले एआईएमएआई के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली अपने परिवार के साथ हज कर के हाजी की पदवी लेकर आए हैं!

 

हज कर के आते ही वर्तमान चेयरमैन लियाकत अली उनके ऊपर आईपीसी की धारा,363/368/367/ और एस.सी.एस.टी.एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है,

 

वही पर लोग कह रहे है की ये राजनीति मामला हो सकता है, लेकिन लड़की ने मां बाप ने लियाकत के घर जाकर खुद बताया कि लियाकत घर में घुसने नही दे रहा था,और हमारी बेटी को बंधक बनाया था ,

खबर लिखने तक लियाकत का कोई आता पता नही है पुलिस ने कई टीम बना कर छापा मरने की फिराक में है

आजमगढ़ की पुलिस डाल डाल (चेयरमैन) लियाकत अली पात-पात-

 

लेकिन लियाकत की कहानी किसी से छुपी नहीं है ये बहुत शातिर किस्म का व्यक्ति हैं

 

पुलिस ने अपना नाम न बताने के एवज में कह रही हैं की बहुत लालच और दबाव बना रहा था लियाकत अली ,

 

लियाकत अली के लोगो ने शाम दाम दण्ड भेद भी अपनाया है परिवार पीड़ित परिवार वालो को दबाव में लेने के लिए अभी लालच दिया जा रहा है ,

 

कैसे राजनीति में आए लियाकत अली

आप को बता दे की लियाकत अली का परिवार जमाने से रईस परिवार के व्यक्ति हैं, उनके भाई शौकत अली एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष हैं

लंबे समय से ये लोग एक नामी ब्रांड बीड़ी के कारोबार में हैं लेकिन लियाकत अली पहले माहुल ग्राम पंचायत का प्रधान भी रहे हैं ,उनको राजनीति का नासा बहुत दिन से था , ऐसा लोग कहते है,

 

लियाकत अली कई कंपनी के मालिक भी कई बड़े धंधे में शामिल है जैसे प्लाटिंग का बड़े पैमाने का कारोबार ,पुलिस अभी इनका डाटा खंगाल रही है।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »