बड़े ही धूमधाम से निकाली गई श्री खाटु श्याम जी की झांकी
सहजनवा तहसील अंतर्गत नगर पंचायत घघसरा बाजार में बुधवार को बड़े ही धुम धाम से खाटु श्याम की शौभायात्रा निकाली गई इस शौभायात्रा में श्री खाटू श्याम जी की आरती भक्तों द्वारा किया गया तथा जोरदार नारे लगाए गये इस शोभायात्रा यात्रा की शुरुआत हनुमान जी के मंदिर परिसर से सुरु होकर दुर्गा मंदिर होते हुए ठररपार तक पहुंची इस शोभायात्रा में भजन कीर्तन डीजे की धुन पर भक्त झुमते हुए नजर आये जिससे माहौल भक्तिमय हो गया भक्त खाटु श्याम जी का नारा लगाते रहे और खाटू श्याम जी नाम लेकर पानी और पेठा तथा लड्डु का प्रसाद वितरण किये इस शोभायात्रा में पूरे नगर पंचायत घघसरा के व्यापारियों ने अपना दुकान तथा प्रतिष्ठान बंद रखा तथा इस शौभायात्रा में नगर पंचायत घघसरा के सभी भाइ बहन बढ़-चढ़ कर भाग लिए तथा पूरे नगर पंचायत घघसरा में खाटु श्याम बाबा की गूंज सुनाई दी इस शोभायात्रा में घघसरा चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह अपने सिपाहियों के साथ मुसतैद रहे इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष घघसरा प्रभाकर दूबे जी समाज सेवी रमेश प्रधान दिलीप कुमार सैनी कृष्ण मोहन कसोधन रामबचन चौरसिया सचीन सिंह पिंटु कसौधन शैलेश कसोधन संतोष शोभित मोहित राजकुमार कसौधन मीडिया प्रभारी राघवेंद्र त्रिपाठी अजय तिवारी सुनील मिश्रा मनोज जोखन सिंह रामकेश मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।
गोरखपुर से जिला ब्यूरो चीफ सुनील गुप्ता की रिपोर्ट
