फतेहपुर के बिन्दकी तहसील के औग थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की।पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर और अंतर्जनपदीय गैंगस्टर मोहित पासवान को गिरफ्तार किया ।पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई
औग थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह रानीपुर पुल के नीचे वाहन चेकिंग कर रहे थे इस दौरान औग की तफ़र से एक व्यक्ति दो पहिया वाहन से आता दिखाई दिया ।पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह तेजी से वाहन को ग्राम बड़ाहार की तरफ मोड़कर भागने लगा।
निर्माणाधीन कॉलेज के पास वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया खुद को घिरता देख अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी फायरिंग में मोहित पासवान के बाएं पैर में गोली लग गई।उसे हिरासत में लेकर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।मोहित पासवान थाना बकेवर और औग थाना में दर्ज मुकदमों में वांछित अपराधी था।
