मार्ग की जर्जर हालत देख जिलाधिकारी हुई नाराज,दो दिन के भीतर ठीक करने का दिया निर्देश गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जखनियां क्षेत्र के हथियाराम मठ एवं विभिन्न मार्गो का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होने रायपुर-हरिहर मार्ग एवं बुढानपुर से जखनियां मार्ग के जर्जर अवस्था को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए मार्ग को तत्काल दो दिन के भीतर मरम्मत कराने का निर्देश दिया । उन्होने कार्यदायी संस्था को कार्य में लापरवाही होने पर कार्यवाही हेतु सचेत किया।
तत्पश्चात हथियाराम मठ जाकर वहां की व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस अवसर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट सत्यवान समाचार न्यूज़ नेटवर्क