प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने की धुनाई,किया पुलिस के हवाले,
माहुल(आजमगढ़)अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ कर धुनाई कर दिया।उसके बाद माहुल चौकी की पुलिस को बुला कर उसके हवाले कर दिया।
पवई थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासिनी युवती अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने ननिहाल आई हुई थी।ननिहाल से पांच किलोमीटर दूर अहरौला थाना क्षेत्र के समयसा गांव निवासी अमर नाम के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।इधर वह युवती अपने ननिहाल आई इधर सूचना मिलते ही शनिवार को रात में प्रेमी उससे मिलने आ गया।
जब वह रविवार को दिन में 11 बजे तक घर से बाहर नहीं निकला तो ग्रामीणों को शक हुआ और वे इकट्ठा होकर प्रेमी को घर में से निकाल कर विधिवत धुनाई कर दिया।
उसके बाद माहुल चौकी की पुलिस को बुला कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस प्रेमी को पकड़ कर चौकी पर ले आई।उसके बाद दोनों के घर वालो को बुलाकर उनसे जानकारी लिया।
उसके बाद दोनों पक्षों की रजामंदी पर प्रेमी को हिदायत देकर छोड़ दिया।
इस संबंध में चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह का कहना है कि उक्त युवक की शादी युवती से तय है जिसके कारण दोनों पक्ष कोई पुलिस कार्यवाही नहीं चाहते थे।इस लिए उनकी सहमति के अनुसार युवक को छोड़ा गया।
क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट बबलू शुक्ला
