श्रदालुओं की कार पिकअप वाहन से टकराई पांच घायल,
माहुल(आजमगढ़) अहरौला के फुलवरिया अंबारी मार्ग पर गौसपुर गांव के मोड पर शनिवार देर रात कार और पिकअप वाहन की आमने सामने की टक्कर में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए।घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया।सूचना पर पहुंची माहुल चौकी की पुलिस ने वाहन में फंसे घायलों को नगर के अवध चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा।
संतकबीर नगर जिले के घनघटा थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी अमृतलाल (55) गांव के एक व्यक्ति की ऑल्टो कार से अपनी पत्नी शक्ति(50)और अपने परिवार की दो महिलाओं सबिता(30),सविता (25,)व बच्चों के साथ विंध्याचल धाम में दर्शन करने जा रहे थे।कार को उन्हीं के गांव का संजय (35,)चला रहा था।कार में इनके अलावा पांच बच्चे भी सवार थे।
जैसे ही इनकी कार गौसपुर गांव के मोड के पास पहुंची,माहुल की तरफ से तीव्र गति से आ रहे पिकअप वाहन ने सामने से इनकी कार में टक्कर मार दिया।जिसमे कार के परखच्चे उड़ गए और चालक संजय ,अमृत लाल और उसकी पत्नी शक्ति और सविता नाम की दो महिलाएं घायल हो गई।सूचना मिलते ही माहुल चौकी प्रभारी सुधीर कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर निशिकांत चौहान,पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और कार में फंसे श्रद्धालुओं को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाकर अस्पताल में भर्ती कराया और क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी ले गए।
क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट बबलू शुक्ला
