पाली क्षेत्र के तिलौरा गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथा वाचक पं. घनश्याम मिश्र ने कहा कि मानव जीवन केवल विषय भोग के लिए नहीं मिला, बल्कि इसका लक्ष्य ईश्वर प्राप्ति है। उन्होंने कहा कि आज का मनुष्य भगवान की भक्ति को त्यागकर सांसारिक सुखों में ही उलझा हुआ है, जबकि सच्चा सुख केवल कृष्ण भक्ति में है।
उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि जीवन का वास्तविक उद्देश्य श्रीकृष्ण को पाना है। यदि हम यह दृढ़ संकल्प कर लें कि हमें जीवन में केवल कृष्ण को ही पाना है, तो फिर कोई दुख, भय या मोह हमारे मार्ग में बाधा नहीं बन सकता।
पं. मिश्र ने बताया कि जब कोई श्रद्धापूर्वक भागवत कथा सुनता है, तो भगवान स्वयं उसे आशीर्वाद देने आते हैं। कथा श्रवण से व्यक्ति का कल्याण सुनिश्चित होता है।
इस अवसर पर यज्ञमान फूलमती देवी, उमेश दुबे, राकेश दुबे, बिष्णु दुबे, गणेश दुबे, प्रमोद दुबे, विकास, अंकुर, शिवम, रत्नेश आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट गोरखपुर सुनील कुमार
