Satyavan Samachar

युवा जनकल्याण समिति व अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय को गोरखपुर सीएमओ ने किया सम्मानित!

गोरखपुर

जिला चिकित्सालय सदर गोरखपुर ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान के क्षेत्र मे कार्य करने वाले रक्तवीरों व सामाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया!

मुख्य चिकित्साधिकारी
सभागार मे आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि रहे जिला मुख्य चिकित्साधिकारी सीएमओ गोरखपुर डाॅ. राजेश झा,विशिष्ट अतिथि डाॅ. संजय कुमार मुख्य अधिक्षक जिला चिकित्सालय तथा आयोजक डाॅ. प्रशांत अस्थाना प्रभारी रक्त केन्द्र जिला अस्पताल सदर द्वारा युवा जनकल्याण समिति व संस्थाध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय को अंगवस्त्र तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया! समाजसेवी को रक्तदान के क्षेत्र मे निरन्तर सेवा भाव से कार्य करते रहने के लिए यह सम्मान दिया गया! कुलदीप पाण्डेय कोरोना संकट काल से ही संस्था के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन समय-समय पर जिला चिकित्सालय रक्तकोष मे करते चले आ रहे है! साथ ही कुलदीप पाण्डेय व्यक्तिगत रुप से दस वर्षों मे 31 वर्ष कि आयु मे ही 24 बार स्वैच्छिक रक्तदान कर जरुरतमंदों कि जान बचाने मे मदद किया है! रक्तदाता कुलदीप पाण्डेय सम्मान प्राप्त करने के बाद कहा की जनमानस कि नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते हुए रक्तदान जैसे पूनित कार्य करना मेरे लिए सौभाग्य कि बात है! यह सम्मान मेरे लिए भविष्य मे प्रेरणा बनेगा, जिससे आने वाले समय मे अनेको रक्तदान शिविर आयोजित कर व स्वयं द्वारा अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए मनोबल भी बढ़ेगा!
सम्मान के लिए अपने माता-पिता,परिवार, ब्लड बैंक गोरखपुर तथा समस्त समाज
सेवियों व रक्तवीर बंधुओं के प्रति आभार प्रकट करता हूँ! आज जो कुछ भी पहचान मिला है मेरे माता-पिता की तपस्या व सहयोग का परिणाम है, रक्तदाता सम्मान माता-पिता को समर्पित करता हूँ!

रिपोर्ट सुनील कुमार 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

Breaking News Azamgarh

फूलपुर/ आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील नवगत एसडीएम को ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ ने धूमधाम से आजमगढ़ जिला कार्यालय पर किया सम्मानि, सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी

Read More »

मुख्यमंत्री की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, फिर लौटी हरियाली और पहचान।

मुख्यमंत्री की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, फिर लौटी हरियाली और पहचान एक जिला – एक नदी’ अभियान से नून नदी को मिला नया

Read More »

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने की धुनाई,किया पुलिस के हवाले।

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने की धुनाई,किया पुलिस के हवाले, माहुल(आजमगढ़)अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को प्रेमिका से मिलने

Read More »