Satyavan Samachar

रॉबिन हुड आर्मी स्पेशल रूह आफ्जा शर्बत वितरण किया गया।

रॉबिन हुड आर्मी स्पेशल रूह आफ्जा शर्बत वितरण किया गया

गोरखपुर 

वर्तमान में गर्मियों का मौसम चल रहा है। इस उमस भरी गर्मी में राहत के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण पेय पदार्थ का मिलना ही होता है। रॉबिन हुड आर्मी गोरखपुर सदैव आम नागरिकों के हितों के लिए प्रयत्नशील रहती है।

इसी क्रम में श्रीमती गरिमा सिंह, सिटी रिप्रेजेंटेटिव, रॉबिन हुड आर्मी गोरखपुर के नेतृत्व/ में जनपद गोरखपुर शहर में चार स्थानों पर यथा 1-बक्शीपुर चौराहा, जुबली इंटर कॉलेज के सामने-श्रीमती गरिमा सिंह, सिटी रिप्रेजेंटेटिव एवं श्री अश्विनी कुमार 2-पैडलेगंज चौराहा-कु0 निधि पांडे, 3-मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज-श्री अभय सिंह, 4-नंदा नगर-श्री दीपक यादव की देखरेख एवं कुशल संचालन में आम नागरिकों, छात्रों एवं महिलाओं को गर्मी से राहत देने के लिए रूह अफजा शरबत का वितरण किया गया। बक्शीपुर चौराहा, जुबली इंटर कॉलेज के सामने सेंटर पर शरबत वितरण के साथ-साथ बिस्किट आदि का भी वितरण किया गया। आम नागरिकों एवं रास्ते से गुजरने वाले प्रत्येक पथिक ने रूह अफजा शरबत का सेवन कर राहत भरी सांस ली। 

यहां यह भी बताते चलें कि बक्शीपुर चौराहा शहर गोरखपुर का एक अति व्यस्ततम चौराहा होने के नाते यातायात संचालन आदि में काफी परेशानियों का सामना अवश्य करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद भी रॉबिन हुड आर्मी गोरखपुर की श्रीमती गरिमा सिंह, सिटी रिप्रेजेंटेटिव, श्री अश्विनी कुमार एवं अन्य वॉलिंटियर्स यथा राधा, आयुष्मान, राम नायक, अनुष्का, रिमझिम, सिद्धांत, शिवम, प्रियंका, दिव्यांशु, नान राबिन मित्र नूपुर सिन्हा एवं हमारे जोधपुर, राजस्थान के राबिन रोशन इस उमस भरी गर्मी में भी काफी बढ़ चढकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। इसके अतिरिक्त हमारे कार्यक्रम मेंबर बन उपस्थित जनता के कुछ संभ्रांत व्यक्तियों एवं हमारे समस्त मीडिया कर्मी बंधुओं द्वारा भी अपना बहुमूल्य समय देकर सहभागिता प्रदान की गई। इस कार्यक्रम को सफल एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए रॉबिन हुड आर्मी गोरखपुर टीम के वे सभी वॉलिंटियर्स एवं जनता के संभ्रांत व्यक्ति, सभी मीडिया कर्मी बंधु, जो इस ड्राइव में सम्मिलित हुए और अपना बहुमूल्य समय देकर इस नेक कार्य को सकुशल संपन्न कराया, वे सभी बधाई के पात्र हैं। रॉबिन हुड आर्मी गोरखपुर सदैव ही गरीबों एवं जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर रहती है। हम अपनी अकादमी में गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को अच्छी शिक्षा, खेलों में प्रोत्साहन आदि प्रदान करने की पूर्ण कोशिश करते हैं। रवि न्यूड आर्मी की एक ही सोच है की शहर में कोई भी ना भूख रहे और ना ही भूख सोए। हम खाने को बर्बाद होने से बचने का प्रयास करते हैं। हमारी सोच यह है कि हम समाज में एक बदलाव लाएं। राबिन हुड आर्मी गोरखपुर द्वारा शहर के चारों स्थानों पर रूह अफजा ड्राइव सकुशल संपन्न हुई।

ब्यूरो रिपोर्ट गोरखपुर सुनील कुमार 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

Breaking News Azamgarh

फूलपुर/ आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील नवगत एसडीएम को ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ ने धूमधाम से आजमगढ़ जिला कार्यालय पर किया सम्मानि, सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी

Read More »

मुख्यमंत्री की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, फिर लौटी हरियाली और पहचान।

मुख्यमंत्री की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, फिर लौटी हरियाली और पहचान एक जिला – एक नदी’ अभियान से नून नदी को मिला नया

Read More »

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने की धुनाई,किया पुलिस के हवाले।

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने की धुनाई,किया पुलिस के हवाले, माहुल(आजमगढ़)अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को प्रेमिका से मिलने

Read More »