Satyavan Samachar

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सहजनवा तहसील अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर योग दिवस मनाया गया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सहजनवा तहसील अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर योग दिवस मनाया गया

सहजनवा गोरखपुर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगह-जगह लोग योगाभ्यास कर रहे हैं ।योगाभ्यास से आपकी इच्छाएं तभी पूरी होती है जब आप शारीरिक रूप से स्वस्थ हो योग के माध्यम से आप उच्च स्तर की आध्यात्मिकता तक पहुंच सकते हैं।

योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं है बल्कि आंतरिक शांति और आत्म जागरूकता प्राप्त करने का एक साधन है जो मानसिक स्थिरता और आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देता है। योग का अंतिम लक्ष्य है सर्वोच्च चेतना का अनुभव करना जो मन को न्याय धर्म और करुणा के साथ रेखांकित करता है। इससे व्यक्ति को शांति और शीतलता प्राप्त होती है। शरीर स्वस्थ मन के बीच एक मजबूत संबंध विकसित होता है ।कहा गया है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है ।इसी क्रम में आज सहजनवा गीडा सेक्टर 23 के पार्क में उप जिला अधिकारी दीपक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में योगाभ्यास कराया गया इसयोगा अभ्यास में बताया गया कि योग से शारीरिक मानसिक मजबूती आती है जो संतुलन अपने जीवन में संतुलन को बढ़ावा देता है। इस योग अभ्यास में अनेक प्रकार की योग को बताया गया। के सभी ब्लॉक पिपरौली, ब्लाक पाली, ब्लाक सहजनवा ,थाना हरपुर बुदहट, थाना सहजनवा, थाना गीडाऔर सरकारी कार्यायलयों सभी ग्रामपंचायततों पर योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर तहसीलदार राकेश कनौजिया, नायब तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया ,नायब तहसीलदार राम सूरज ,एवं तहसील ,ब्लाक, एवं थाना के समस्त कर्मचारी एवं तमाम गण उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट गोरखपुर सुनील कुमार 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

Breaking News Azamgarh

फूलपुर/ आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील नवगत एसडीएम को ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ ने धूमधाम से आजमगढ़ जिला कार्यालय पर किया सम्मानि, सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी

Read More »

मुख्यमंत्री की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, फिर लौटी हरियाली और पहचान।

मुख्यमंत्री की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, फिर लौटी हरियाली और पहचान एक जिला – एक नदी’ अभियान से नून नदी को मिला नया

Read More »

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने की धुनाई,किया पुलिस के हवाले।

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने की धुनाई,किया पुलिस के हवाले, माहुल(आजमगढ़)अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को प्रेमिका से मिलने

Read More »