Satyavan Samachar

गुरु गोरखनाथ नगरी में विभिन्न पार्क स्थलों पर ओम फिटनेस योग संस्थान ने मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस।

गुरु गोरखनाथ नगरी में विभिन्न पार्क स्थलों पर ओम फिटनेस योग संस्थान ने मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस 

गोरखपुर 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज ओम फिटनेस संस्थान सेवा साथी फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा गोरखपुर के विभिन्न पार्क स्थलो पर भव्य योग शिविर आयोजित कर विश्व योग दिवस मनाया। संस्था के योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति प्रातः नित्य बेला में उठकर ब्रह्म मुहूर्त में ही योग क्लास की शुरुआत शंखनाद प्रार्थना और संकल्प मंत्र के साथ करके भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा दी गई योग प्रोटोकॉल जैसे सूक्ष्म यौगिक क्रिया, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, दंडासन, भद्रासन, ब्रजासन, मकरासन, शलभासन, सेतुबंध आसान, आदि आसनों के साथ कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम व ध्यान कराए गए। धर्मेंद्र योगी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन आज हम सभी को संकल्पित होना चाहिए कि योग को सिर्फ 21 जून के लिए सीमित ना रख करके वर्ष के 365 दिन हमें अपने नित्य जीवन में प्रातः शौच निवृत्ति होकर योग हठयोग विद्या को धारण करना चाहिए जिससे हमारा जीवन कल्याण को मोक्ष की ओर बढ़ सके मानव जीवन का सिर्फ इतना ही उद्देश्य नहीं रोटी कपड़ा मकान तक सीमित रहे बल्कि योग के माध्यम से जीवन की सत्यता को परख करके उसे निर्वाह कर ले जाए।

नगर निगम गोरखपुर के अपर नगर आयुक्त ने योग की सराहना करते हुए बताए कि गोरखपुर आज योग के प्रति काफी जागरूक हैं हमें हमारे स्वास्थ्य को देने के लिए सबसे महत्वपूर्ण साधन योग हैं। आज महंत दिग्विजय नाथ पार्क, लालडिग्गी नेहरू पार्क, मुंशी प्रेमचंद पार्क, लक्ष्मीबाई पार्क, नगर निगम गोरखपुर, विंध्यवासिनी पार्क राजकीय उद्यान विभाग मोहद्दीपुर, अंबेडकर पार्क तारामंडल में आयोजित किया गया जिसमें हजारों से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि अपर नगर आयुक्त नगर निगम गोरखपुर, राजकीय उद्यान विभाग के अधीक्षक महोदय श्री पारसनाथ जी रहे। कार्यक्रम का संचालन महिला निरीक्षक प्रभारी श्वेता साहनी ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जय अम्बे ज्वैलर्स, आर एन शेयर व फिटनेस योगी साधक रहे। इसके साथ दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ओम शांति, गायत्री परिवार, मेधा व पतंजलि योगपीठ के सहयोगी गण सम्मिलित होकर योग शिविर को सफल बनाए और गुरु गोरखनाथ नगरी से योग दिव्यता का संदेश ज्ञापित किए।

उक्त अवसर पर बैद्यनाथ द्वारा निम गिलोय तुलसी आंवला एलोवेरा जूस वितरण, नौभारत निर्माण ट्रस्ट द्वारा पौधों का वितरण योग मंच से किया गया।

इस अवसर पर महिला प्रभारी शोभा पांडे, लूसी मौर्या, सोनू मौर्या, तरुणा चेतनानी, रंजना गौड़, सपना गुप्ता, शीला गुप्ता, नीलम, सुनील अनीता आदि सैकड़ों से अधिक लोग सम्मिलित रहें।

ब्यूरो रिपोर्ट गोरखपुर सुनील कुमार 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

Breaking News Azamgarh

फूलपुर/ आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील नवगत एसडीएम को ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ ने धूमधाम से आजमगढ़ जिला कार्यालय पर किया सम्मानि, सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी

Read More »

मुख्यमंत्री की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, फिर लौटी हरियाली और पहचान।

मुख्यमंत्री की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, फिर लौटी हरियाली और पहचान एक जिला – एक नदी’ अभियान से नून नदी को मिला नया

Read More »

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने की धुनाई,किया पुलिस के हवाले।

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने की धुनाई,किया पुलिस के हवाले, माहुल(आजमगढ़)अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को प्रेमिका से मिलने

Read More »