Satyavan Samachar

शातिर चोरों ने किया हाथ की सफाई गांव वालों के उड़े होश*

आजमगढ़/पवई

आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा फत्तानपुर में दिनांक 13-07-2023 को हुई चोरी चोरों का हौसला इतना बुलंद की बीच गांव में बनी मस्जिद में घुसकर इनवर्टर बैटरी लाउडस्पीकर आदि सामान को निकाल ले गए और लगभग गांव में से कुछ ही दूरी पर मेन रोड पर बने मकान में टेंट हाउस की दुकान थी जो कि राजमन यादव की थी चोरों ने टेंट हाउस का ताला तोड़कर घुस गए और बर्तन टिल्लू पंप पंखा और20,000 नगद आदि सामान को लेकर फरार हुए सुबह होते हैं जब जिनका टेंट की दुकान है वह अपने घर से उठकर सुबह-सुबह जब वह अपने दुकान पर आते हैं तो देखते हैं कि उनका दरवाजा खुला हुआ है और वह जब अंदर प्रवेश करते हैं तो देखते हैं कि उनका सारा सामान बिखरा पड़ा है और वह यह भी देखते हैं कि हमारा काफी सामान यहां से गायब हो गाया तो उन्होंने इस मामले को लेकर अज्ञात लोगों को बताकर पवई थाने में तहरीर दिए और पवई थाने के पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाएं और उन्होंने यह भी कहा की हमें पूरा विश्वास है कि पुलिस प्रशासन हमें न्याय दिलाने का कार्य करेगी

Satyavan Samachar

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »