नलकूप खराब होने पर भी विभाग नहीं कर रहा मरम्मत धान का बेहन नहीं पड़ने से किसान चिंतित तथा विभाग बना उदासीन
गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम घुरियापार में नलकूप संख्या 84 जी जी ,खराब पड़ा है, जिससे किसानों को धान की बेहन एवं पशु चारा में पानी देने की परेशानी हो रही है। नलकूप की नालियां लगभग 1 वर्ष से खराब पड़ी है। किसानों की बेहन में पानी की कमी के कारण नर्सरी खराब हो रही है।पशुओं के लिए चारा और तालाबों में पानी की कमी हो गई है। जिससे चिड़िया और पंछी भी पानी की कमी के कारण परेशान हैं।
नलकूप चालक का कहना है कि ऊपर के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है।वहीं अधिशासी अभियंता का कहना है कि जल्द ही नलकूप को ठीक करा दिया जाएगा।
किसान जल्द से जल्द नलकूप को ठीक करने की मांग कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि उनकी नर्सरी समय से पड़े। तथा धान की बुवाई समय से हो सके। और पशुओं के लिए चारा उपलब्ध हो सके। ग्रामीणों को उम्मीद है कि विभाग उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेगा
जल्द ही नलकूप को ठीक करा दिया जाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान होगा। उक्त समस्याओं को खेदु प्रसाद ,दिनेश सिंह ,अजय कुमार ,विनोद कुमार,आदि मौजूद रहे।
Beuro Report Gorakhpur Sunil Kumar
