पेड़ के नीचे पढने को मजबूर बच्चे। शेखवलिया मटियार फूलपुर आजमगढ। जर्जर स्कूल को गिराए एक वर्ष बीत गये।एक अतिरिक्त कक्ष है, जिसमे एक ही कक्षा के बच्चे बैठते भी है और प्रधानाध्यापक अपना कार्य भी उसी मे करते है। बाकी के अध्यापक और बच्चे स्कूल के बगल बरगद के पेड के नीचे बैठने को मजबूर है। बरसात होने पर या तो बच्चे घर जाते है, या फिर अतिरिक्त कक्ष मे जमा हो जाते है। स्कूल की चहारदिवारी भी पीछे से टूटी हुई है। सफाई कर्मी के अभाव मे स्कूल मे साफ-सफाई भी नही है। विद्यालय मे 74 बच्चे है जिनको पढ़ाने के लिए 3 सहायक अध्यापक एव 3 शिक्षामित्र है। प्रधानाध्यापक से बात करने पर उन्होने बताया कि तीन जब से विद्यालय का ध्वस्तीकरण हुआ तब से तीन बार अधिकारी आकर जांच किए, लेकिन निर्माण कार्य कब होगा कुछ पता नही।
