खबर उन्नाव
भारत माता की जय के जयकारों से गूंजा जिला उन्नाव
जिला उन्नाव थाना माखी ग्राम रूपऊ में आपरेशन सिंदूर के विजयोपरांत कराया गया तिरंगा यात्रा का आयोजन आपको बता दे मंडल अध्यक्ष भाजपा अशोक कुमार रावत मंडल अध्यक्ष मसवासी सुशील रावत, भाजपा युवा नेता सुरेन्द्र जयसवाल, गढार प्रधानपति ठाकुर प्रसाद शर्मा, जिला महासचिव रागिनी द्विवेदी एवं प्रचार मंत्री जीतेन्द्र शुक्ला जी की उपस्थिति में भारत माता की जय एवं हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ शहीद हुए देशभक्तों को याद कर किया तिरंगा यात्रा का समापन आपको बता दें जहां एक ओर आपरेशन सिंदूर पर पूर्ण रूप से विजय पायी वहीं दूसरी ओर आपरेशन सिंदूर की विजयोपरांत ग्राम रूपऊ के बालकों, युवाओं एवं बुजुर्गो में भी नजर आया अजीब उत्साह जिसमे पपोल सिंह गढार, सोनू सिंह गढार रामप्रसाद रावत, सुजीत कुशवाहा भाजापा नेता एवं ग्राम अध्यक्ष किसान नेता, समाजसेवी रविश गुप्ता विजय शंकर द्विवेदी जैसे देशप्रेमियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा।
ब्यूरो रिपोर्ट उन्नाव
