Satyavan Samachar

आज़मगढ़ जिला अस्पताल के शौचालय से नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी।

आज़मगढ़ जिला अस्पताल के शौचालय से नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी  आज़मगढ़ जिला अस्पताल के महिला वार्ड में

Read More »

बेमौसम की बारिश को अवसर बना सकते हैं किसान!

बेमौसम की बारिश को अवसर बना सकते हैं किसान

नमी का लाभ लेते हुए करें ढैचे की फसल की बोआई

रबी की फसल में सवा से डेढ़ गुना हो जाएगी उपज

कम खाद लगने और कम खर पतवार होने से लागत भी हो जाएगी कम

ढैचे की हरी खाद से भूमि में बढ़ जाती है कार्बनिक तत्वों की मात्रा

आधे दाम पर सरकार उपलब्ध करा रही बीज

लखनऊ, 7 मई
बेमौसम की बारिश से हो रही क्षति की भरपाई के लिए किसान मौजूदा नमी का लाभ लेते हुए ढैचे की फसल ले सकते हैं। इसका लाभ उनको रबी की आगामी फसलों में बढ़ी हुई उपज के रूप में मिलेगा। कृषि विभाग भी किसानों को मंडलीय खरीफ गोष्ठियों में इस बाबत लगातार जागरूक कर रहा। विभाग के बीज विक्रय केंद्रों पर 50 फीसद अनुदान पर इसका बीज भी उपलब्ध है।

भूमि के लिए संजीवनी है ढैचे की हरी खाद
उल्लेखनीय है कि ढैचे की हरी खाद भूमि के लिए संजीवनी जैसी है। पिछले दो दशकों के दौरान किसान हरी खाद (ढैचा, सनई, उड़द एवं मूंग) की उपयोगिता को लेकर जागरूक हुए हैं। लिहाजा इनके बीजों की मांग भी बढ़ी है। प्राकृतिक एवं जैविक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार भी भूमि में कार्बनिक तत्वों को बढ़ाने के लिए हरी खाद को प्रोत्साहित कर रही है। इन सबमें हरी खाद के लिहाज से सबसे उपयोगी ढैचा (Sesbania)
ही है। यही वजह है कि सरकार खरीफ के सीजन में प्रदेश के किसानों 50 फीसद अनुदान पर ढैंचा बीज उपलब्ध कराती है।

इस साल के दाम
खरीफ सीजन 2025-2026 में सरकार ने इसकी कीमत 11685 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित की है। किसानों को कृषि विभाग के बीज विक्रय केंद्र से यह अनुदान पर मिलेगा।

दो साल पूर्व किसानों के हित में बदला गया बिक्री का तरीका
मालूम हो कि खरीफ सीजन 2023- 2024 में इसकी कीमत 6300 रुपया प्रति कुंतल थी। किसानों को इस पर 50 फीसद अनुदान देय था। उस समय कृषि विभाग बीज के विक्रय केंद्र से किसानों को पूरे दाम देकर बीज खरीदना पड़ता था। अनुदान की रकम डीबीटी के जरिये बाद में किसान को भेजी जाती थी। इससे किसानों को होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर सरकार ने पिछले साल इस व्यवस्था में बदलाव किया गया। कीमत पर देय अनुदान पर ही बीज बेचा गया। कीमत थी 9000 रुपया प्रति कुंतल। किसानों को यह 4500 रुपए की दर से पड़ी थी।

ढैचे की हरी खाद से होने वाले लाभ
जिस भूमि में ढैचा का हरी खाद के रूप में प्रयोग होता है उसमें अगली फसल (धान, आलू, सरसों एवं गेहूं आदि) की उपज में 20 से 30 फीसद तक वृद्धि हो सकती है। ऐसा हरी खाद से मिट्टी में नाइट्रोजन स्थिरीकरण, जैविक पदार्थों की वृद्धि, और मिट्टी की उर्वरता में सुधार के कारण होता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके नाते भूमि की उर्वरता के साथ भूमि की जलधारणा, वायुसंचरण व लाभकारी जीवाणुओं में वृद्धि होती है।

कैसे काम करती है हरी खाद
उल्लेखनीय है कि सनई एवं ढैचा जैसी फसलों की जड़ों में ऐसे जीवाणु होते हैं जो हवा से नाइट्रोजन लेकर मिट्टी में स्थिर कर देते हैं। इसका लाभ अगली फसल को मिलता है। कार्बनिक तत्व मिट्टी की आत्मा होते हैं। भूमि में ऑर्गेनिक रूप से इसे बढ़ाने का सबसे आसान एवं असरदार तरीका है हरी खाद। कार्बनिक तत्वों की उपलब्धता खुद में सभी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने में सहायक होती है। साथ ही यह रासायनिक खादों के लिए भी उत्प्रेरक का काम कर उसकी क्षमता को बढ़ाती है। अगली फसल में खर-पतवारों का प्रकोप भी कम हो जाता है। लगातार फसल चक्र में इसे स्थान देने से क्रमशः भूमि की भौतिक संरचना बदल जाती है।

बोआई के 6 से 8 हफ्ते बाद पलट दें फसल
इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक डॉ. डीके सिंह के अनुसार अगर हरी खाद के लिए सनई, ढैचा बोया गया है तो फसल की पलटाई बोआई के लगभग 6-8 हफ्ते बाद फूल आने से पहले कर लें। इसके बाद खेत में पानी में लगा दें। फसल का ठीक तरीके से और जल्दी डीकंपोजिशन (सड़न) हो, इसके लिए फसल पलटने के बाद और सिंचाई के पहले प्रति एकड़ 5 किलोग्राम यूरिया का बुरकाव भी कर सकते हैं। फसल के अवशेष करीब 3-4 हफ्ते में सड़ जाते हैं। इसके बाद अगली फसल की बोआई करें। अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों के लिए सनई उपयुक्त होती है। एक हेक्टेयर में 80-100 किग्रा बीज लगता है। ढैचा की बोआई कम या अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में की जा सकती है। प्रति हेक्टेयर खेत में 60-80 किग्रा बीज लगता है।

बोआई का समय और हरी खाद की फसलें
सिंचाई की सुविधा होने पर खाली खेत में अप्रैल से जून के बीच कभी भी इसकी बोआई की जा सकती है। सनई, ढैचा, मूंग, उड़द आदि हरी खाद के कारगर विकल्प हैं। उपलब्धता व जरूरत के अनुसार इनमें से किसी का भी चयन कर सकते हैं। इसमें से ढैचा एवं सनई हरी खाद के लिहाज से सर्वाधिक उपयुक्त हैं। मूंग एवं उड़द की बोआई से हरी खाद के साथ प्रोटीन से भरपूर दलहन की अतिरिक्त फसल भी संबंधित किसान को मिल जाती है। अलबत्ता इनके लिए खुद का सिंचाई का संसाधन होना जरूरी है। प्रति हेक्टेयर 15-20 किग्रा बीज की जरूरत होती है।

Report Saikh Faizur Rahman

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

आज़मगढ़ जिला अस्पताल के शौचालय से नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी।

आज़मगढ़ जिला अस्पताल के शौचालय से नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी  आज़मगढ़ जिला अस्पताल के महिला वार्ड में

Read More »

सगे भाई पर गैस सिलेंडर से हमला हालत गंभीर।

माहुल(आजमगढ़)।अहरौला थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में शुक्रवार देर रात फल विक्रेता पर अर्धविक्षिप्त छोटे भाई ने गैस सिलेंडर से हमला कर दिया। जिसमें वह

Read More »

आजमगढ़ थाना पवईः किशोरी के साथ दुष्कर्म के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार।

आजमगढ़ थाना पवईः किशोरी के साथ दुष्कर्म के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार । पूर्व की घटना/इतिहास              

Read More »

पवई आजमगढ़ वरिष्ठ उप निरीक्षक सहित तीन पुलिस कर्मी लाइन हाजिर।

पवई आजमगढ़ वरिष्ठ उप निरीक्षक सहित तीन पुलिस कर्मी लाइन हाजिर आजमगढ़: जनपद के पवई थाना पुलिस द्वारा पशु तस्करों के हमले की घटना को

Read More »