Satyavan Samachar

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक।

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक सहजनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र यादव उर्फ भक्कू यादव ने अपने साथी

Read More »

खुद को जिंदा दिखाने के लिए बुजुर्ग लगा रहे दफ्तरों के चक्कर।

खुद को जिंदा दिखाने के लिए बुजुर्ग लगा रहे दफ्तरों के चक्कर

अम्बेडकरनगर 

 विकास खंड भियांव अंतर्गत ग्राम कोरझा निवासी एक वृद्ध व्यक्ति ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर जीवित होते हुए भी मृत्यु प्रमाणित कर देने का आरोप लगाते हुए जांच एवं सुधार की मांग की है। प्रकरण में उच्च अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।कोरझा गांव के निवासी मोहम्मद नसीम (65) ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। नसीम के अनुसार, ग्राम पंचायत अधिकारी विनय वर्मा की ओर से की गई जांच के आधार पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, जिससे उनकी पेंशन प्रक्रिया बाधित हो गई। नसीम ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने विकास खंड कार्यालय समेत जिला स्तर तक शिकायत दर्ज कराई, लेकिन किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि खंड विकास अधिकारी अंजली भारती को भी मामले की जानकारी दी गई, लेकिन उन्होंने भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।मो. नसीम ने बताया कि उनकी पत्नी फातिमा का निधन तीन वर्ष पूर्व हो चुका है। वर्तमान में वे अपने पुत्र वसीम और बहू रुबीना के साथ रहते हैं। वृद्धावस्था पेंशन के सहारे दैनिक जीवन की जरूरतों को पूरा करने की उम्मीद में उन्होंने आवेदन किया था। उन्होंने मांग की है कि ग्राम पंचायत अधिकारी की गलत प्रविष्टि को संशोधित किया जाए तथा उन्हें जीवित मानते हुए उनकी पेंशन प्रक्रिया फिर से शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो वह प्रशासनिक कार्यालयों का चक्कर लगाते रहेंगे।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अंजलि भारतीय ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है, जांच कर ग्राम सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सहायक खंड पंचायत अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने कहा, मामला संज्ञान में है। जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर……

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक।

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक सहजनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र यादव उर्फ भक्कू यादव ने अपने साथी

Read More »

कोतवाली औरैया व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण।

कोतवाली औरैया व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त को गिरफ्तार व एक बालअपचारी पुलिस अभिरक्षा

Read More »

जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पाल हो गए शहीद।

जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पाल हो गए शहीद। शहादत की खबर पहुंचते ही बिधूना तहसील क्षेत्र के गांव डहरियापुर

Read More »