भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाया, कई अहम फैसले लिए गए
नई दिल्ली: भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कई अहम और निर्णायक कदम उठाए हैं।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, सिंधु जल समझौते को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया गया है और उनके वीजा रद्द कर दिए गए हैं।
अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है, जिससे दोनों देशों के बीच आवागमन पर पूर्ण विराम लग गया है।
इतना ही नहीं, नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को बंद करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। साथ ही, पाकिस्तानी राजनयिकों को भारत छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
Report Saikh Faizur Rahman
