अजीतमल औरैया। अजीतमल औरैया अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत एन एच 19 बाबरपुर सिकरोडी मार्ग गिरधारीपुर कट का निरीक्षण प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन रोहिल्ला NHAI कानपुर ने किया । उन्होंने बताया कि यह ओवर ब्रिज जहां बना है वहां न बनकर गिरधारीपुर कट पर बनना चाहिए था। लेकिन उच्चाधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया जाएगा जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि पी डब्लू डी विभाग द्वारा वाहनों का रिकॉर्ड प्रस्तुत करें उसके बाद रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। जिससे अंडर पास या ओवर ब्रिज की स्वीकृति मिलने की संभावना है। बही सर्विस रोड पर मीडिया ने पूछा तो उन्होंने करीब 3 माह में कार्य पूर्ण करने की बात कही है। कट बंद होने से कई प्रकार के सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है लोग उल्टी तरफ से जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर है। शासन प्रशासन ने लोगो ने गुहार लगाई कि यहां पर किसी प्रकार का सड़क हादसा न हो उसके लिए हाईवे पर तैनात पुलिस प्रशासन को निगरानी बढ़ानी होगी। उल्टी तरफ आने जाने वाले लोगों पर रोक लगानी होगी।
Beuro Report Md Shakeel
