अजीतमल औरैया।अजीतमल थाना समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी अजीतमल हरिश्चंद्र और नवागंतुक क्षेत्राधिकारी अजीतमल महेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में कुल 5 शिकायते प्राप्त हुई जिसमें एक शिकायत का मौके पर निस्तारित किया गया। शिकायतकर्ता ज्ञानेंद्र कुमार पुत्र नेकराम निवासी फूलपुर ने कोतवाली अजीतमल थाना दिवस में शिकायती पत्र दिया कि प्रार्थी के पैतृक मकान पर विपक्षी बंगाली व छुन्ना पुत्र नेकराम ने मकान से निकलने पर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे व जान से मारने की धमकीं भी दी है। प्रार्थी के छोटे-छोटे बच्चे हैं कहा कि में कहा जाऊं, पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित रमेश चंद्र विश्नोई पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी कस्बा जाना ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कुछ दबंग झगड़ालू लोगों द्वारा पंचायत की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। पूर्व प्रधान निधि विश्नोई द्वारा शौचालय का निर्माण कराया गया था वहीं आस पास पड़ी भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उप जिलाधिकारी हरिश्चंद्र ने शेष बचे प्रार्थनापत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह, एस एस आई अमर बहादुर सिंह, समस्त कानूनगो, समस्त लेखपाल,समस्त चौकी प्रभारी मय पुलिस फोर्स मौके रहे।
Beuro Report Md Shakeel
