फूलपुर तहसील में जनसुनावई के दौरान एक वृद्ध महिला एसडीएम संत रंजन श्रीवास्तव के पास पहुँची। महिला द्वारा बताया गया कि उसे कई साल से प्रधानमंत्री सम्माननिधि नहीं मिल रही है।तकदीरा पत्नी सूर्यबली निवासी अब्बोपुर ने बताया कि उसे कई साल से सम्माननिधि नहीं मिल रही थी। उपजिलाधिकारी द्वारा तत्काल महिला का फार्रमर रजिस्ट्री में आवेदन करवाकर सम्बन्धित लेखपाल से अप्रुवल करवाकर तकदीरा पत्नी सुर्यवली को दिया गया। जिससे वृद्ध महिला के अन्दर खुशी की लहर छा गयी।उपजिलाधिकारो के तत्काल सालों की समस्या के निदान की सर्वत्र चर्चा क्षेत्र वासियो में ।

जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पाल हो गए शहीद।
जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पाल हो गए शहीद। शहादत की खबर पहुंचते ही बिधूना तहसील क्षेत्र के गांव डहरियापुर








