अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की अम्बेडकर प्रतिमा
ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर….
जलालपुर अम्बेडकर नगर। बीती रात अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा गांव में लगे अंबेडकर प्रतिमा की उंगली को छतिग्रस्त कर दिया गया जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया । प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मंदहा गांव की है मंगलवार सुबह जब गांव के बाहर लगी मूर्ति के पास लोग पहुंचे तो वहां मूर्ति के हाथ की उंगली किसी शरारती तत्व द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जो देखते ही देखते क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और लोगों में आक्रोश बढ़ता चला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शांत कराया ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा मूर्ति का पुनर्निर्माण कराया जाए पुलिस ने आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
