हरदोई में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल समेत दो लुटेरे गिरफ्तार, अवैध शस्त्र और कार बरामद
हरदोई जिले की संडीला और बेनीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने घर में घुसकर लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध शस्त्र, लूटे गए आभूषण और एक Q कार बरामद की है।
घटना 27 मार्च 2025 को तड़के करीब 3 बजे संडीला थाना क्षेत्र के ग्राम थानगांव में हुई, जहां अज्ञात बदमाशों ने एक महिला संपत्ति देवी और उसकी पुत्री वंदना पर हमला कर लूटपाट की। बदमाशों ने घर में रखे आभूषण लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना में घायल महिला और उसकी पुत्री को हरदोई जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए महिला को केजीएमयू में भर्ती कराया गया जबकि उनकी पुत्री की हालत स्थिर बताई गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे और टीमों को गठित कर घटना के खुलासे के निर्देश दिए। इसी बीच, पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया।
पुलिस जांच के दौरान पता चला कि घटना में संलिप्त अपराधी भागने की फिराक में थे। 27 मार्च की रात पुलिस ने बेंनीगंज-संडीला मार्ग पर बरूआ मोड के पास एक संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार सवार बदमाश भागने लगे। इस दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसका जवाब देते हुए पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग में सीतापुर के एक बदमाश मो. वकील के पैर में गोली मारी जबकि दूसरे बदमाश पिंकू को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए दो जोड़ी झुमके, दो सोने की चेन, एक जोड़ी टॉप्स, दो तमंचे (.315 बोर) और दो जिंदा व दो खोखा कारतूस, एक वैगनआर कार (UP 32 PK 4095) बरामद की हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में संडीला और बेनीगंज थाना पुलिस के अधिकारी शामिल थे। मुठभेड़ के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
सवादाता अभिषेक कुमार की रिपोर्ट
