जनपद अम्बेडकरनगर थाना कटका पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 39/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक सफेद बोरी में कुल 50 अदद छोटी बड़ी लोहे की सरिया व 12 अदद लोहे के बने छल्ले,बरामद किये गये ।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना कटका पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.03.2025 को मु0अ0स0 39/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त दीपक निषाद पुत्र बृजराज निषाद उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम अमड़ी थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर को समय 15.50 बजे ग्राम अमड़ी से गिरफ्तार किया गया । तथा अभियुक्त की निशानदेही पर एक सफेद बोरी में कुल 50 अदद छोटी बड़ी लोहे की सरिया (अलग-अलग डेढ़ से दो हाथ लम्बाई) व 12 अदद लोहे के बने छल्ले,बरामद किये गये ।
संक्षिप्त विवरण— दिनांक 18.03.2025 को वादी चन्द्रसेन यादव पुत्र स्व0 सम्हारू यादव निवासी अमड़ी थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा तहरीर दी गई कि वादी के निर्माणाधीन मकान में बने पिलर में लगी सरिया और रिंग काट ली गई है । प्राप्त तहरीर पर मु0अ0सं0 39/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम दीपक निषाद पुत्र बृजराज निषाद उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम अमड़ी थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर पंजीकृत किया गया था।
विवरण नाम पता अभियुक्त-
1- दीपक निषाद पुत्र बृजराज निषाद उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम अमड़ी थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर।
विवरण बरामदगी- एक सफेद बोरी में कुल 50 अदद छोटी बड़ी लोहे की सरिया (अलग-अलग डेढ़ से दो हाथ लम्बाई) व 12 अदद लोहे के बने छल्ले
विवरण पंजीकृत अभियोग-
01.मु0अ0सं0 39/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर ।
ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर……
