सकरन/सीतापुर सकरन थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थित में टेंट कारोबारी का पुत्र लापता हो गया है। इस मामले में परिजनों ने कस्बे के ही कुछ लोगों पर गायब किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है थाना व कस्बा सकरन निवासी टेंट कारोबारी केशवराम भार्गव का पुत्र अनूप कुमार मार उम्र 22 वर्ष बुधवार की दोपहर से लापता हो गया। शाम तक घर वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए। सारी रात रिश्तेदारी व अन्य जगहों पर तलाश करने के बाद भी अनूप का कहीं पता नही चला। अनूप का मोबाइल फोन भी बुधवार से बंद है। अनूप के अचानक गायब होने से परिजन काफी परेशान है। अनूप के पिता केशवराम ने मामले में कस्बे के ही कुछ लोगों पर अनूप को गायब किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर अनूप की तलाश जारी कर दी है। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया अनूप के पिता ने कस्बे के ही कुछ लोगों के विरूद्ध तहरीर दी है मुकदमा दर्ज कर संदिग्धों से पूछतांछ की जा ही है।
अभिषेक कुमार की रिपोर्ट
