अजीतमल औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कमालपुर दरवटपुर निवासी 36 वर्षीय अवनीश कुमार यादव पुत्र होम सिंह ने गांव के बाहर आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। मृतक के पिता ने बताया कि यह पूर्व में भी फांसी लगाने का प्रयास कर चुका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गाजियाबाद में प्राइवेट मजदूरी करता था, मृतक की पत्नी पूजा यादव पंचायत सहायक है। मृतक के 4 भाई और 1 बहिन है चारों भाइयों में मृतक सबसे बड़ा था माता मुनीसा देवी ग्रहणी है पिता किसान हैं।
रिपोर्ट मोहम्मद शकील
