➡️➡️➡️➡️अब तक के खास समाचार ➡️➡️➡️➡️
➡️संभल – शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई का मामला, रंगाई पुताई को लेकर ASI के सदस्य पहुंचे मस्जिद, इंतजामिया कमेटी के सदर भी मौके पर मौजूद, 2 दिन पहले नापतोल कर ASI टीम लौट गई थी, एप्रूवल के इंतजार में टीम लौट गई थी वापस, कुछ ही देर में शुरू होगा रंगाई पुताई का कार्य, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡️लखनऊ – पुलिस लाइन में लखनऊ पुलिस की होली, पुलिस कमिश्नर से लेकर सभी पुलिस अधिकारी मौजूद, CP एसबी शिरडकर, JCP क्राइम बबलू कुमार मौजूद, सभी जोन के DCP, ADCP, एसीपी खेल रहे हैं होली, थाना प्रभारियों से लेकर पुलिसकर्मी खेल रहे होली
➡️लखनऊ – BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर लिखा, कांशीराम की जयंती पर मायावती ने नमन किया, सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करना जरूरी- मायावती, यही आज के दिन का उच्च संदेश है – मायावती, सरकारों की अधिकतर बातें, दावे हवाहवाई- मायावती, गरीबी,शोषण,बेरोजगारी से मुक्ति दिलाना है – मायावती
➡️लखनऊ – कांशीराम की जयंती पर स्वामी प्रसाद मौर्य की पोस्ट, कांशीराम की जयंती पर स्वामी प्रसाद ने नमन किया, ‘कांशीराम के प्रयास से ही छुआ-छूत की भावना निष्प्रभावी हुई’ , उनके प्रयास से समाज में भाईचारा पैदा हुआ है- स्वामी
➡️लखनऊ – 72 दिन में सोने की कीमतें 10681 रुपए बढ़ी, प्रति 10 ग्राम सोने की कीमतें 10681 रुपए बढ़ी, 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 86843 रुपए, 1598 रुपए बढ़कर चांदी भी 98322 रुपए प्रति KG
➡️कानपुर – ग्राम प्रधान पति पर जानलेवा हमला, लाठी डंडे से की गई मारपीट, घायल सीएचसी में किया गया भर्ती, गांव के ही दो युवकों ने की मारपीट, घायल के पिता ने दिया शिकायती पत्र
➡️कानपुर – DM ने जिला प्रशासन के अधिकारियों संग खेली होली, अधिकारियों , कर्मचारियों के साथ जमकर होली खेली, होली में गानों पर थिरके जिलाधिकारी कानपुर, अधिकारियों समेत परिजनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, इस अवसर पर DM ने जनपदवासियों को होली की बधाई दी
➡️गोंडा – नर्सिंग होम संचालक ने बच्ची पर छोड़ा कुत्ता, कुत्ते ने बच्ची को कई जगहों पर काटा , बच्ची के शरीर पर डॉग बाइट के कई निशान, तहरीर मिलने के बाद भी नगर पुलिस खामोश , बच्ची पर कुत्ता छोड़ने वाले पर एक्शन नहीं , नगर क्षेत्र के मेडिसिन हॉस्पिटल का मामला
➡️अमेठी – पुलिस के रवैए से नाराज़ व्यापारियों ने किया विरोध, व्यापारियों ने एकत्रित होकर की जमकर नारेबाजी, रामगंज थानाध्यक्ष, सीओ ने मामला करवाया शांत, व्यापारियों ने टीकरमाफी पुलिस पर लगाया आरोप, होली खेलने के बाद व्यापारियों से अभद्रता का आरोप, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी कस्बे का मामला
➡️मेरठ – IIMT विवि के मैदान में नमाज का मामला, विवि ने छात्र, तीन सुरक्षाकर्मी निलंबित किये, विवि की इंटरनल कमेटी की रिपोर्ट पर एक्शन, खालिद मेवाती के साथ 50 से ज्यादा थे नमाजी, नमाज के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, अभी तक पुलिस की जांच रिपोर्ट पर एक्शन नही, हिंदूवादी संगठन केस दर्ज कराने की कर रहे मांग, यति नरसिंहानंद ने आंदोलन का ऐलान किया है, IIMT विवि कैम्पस में हुई थी सामूहिक नमाज, RSS से जुड़े नेता का है आईआईएमटी विवि
➡️रायबरेली – होली पर उपद्रवियों ने मंदिर में की तोड़-फोड़, शिव मंदिर में लगे त्रिशूल को उखाड़कर फेंका, उपद्रवियों ने मंदिर परिसर में बैठकर पी शराब, मंदिर में तोड़-फोड़ को लेकर लोगों में आक्रोश, मिल एरिया थाना क्षेत्र उफरामऊ गांव का मामला
➡️मथुरा – दावन सर्किल में लगातर बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ, बाटी गांव में होली पर रंग लगाने को लेकर बवाल, CO वृंदावन संदीप सिंह नहीं संभाल पा रहे सर्किल, घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम संदीप सिंह, खूनी संघर्ष में दो पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर, करीब 10 लोग घायल, अस्पताल में कराया भर्ती, गांव में दहशत, 7 आरोपी पुलिस हिरासत में लिए गए, बवाल में पत्थरबाजी का वीडियो भी आया सामने, जैंत थाना इलाके के बाटी गांव की घटना
➡️प्रतापगढ़ – दबंग पड़ोसियों ने खेत में लगा पिलर तोड़ा, ट्रैक्टर से खेत को जोता, पिलर को उखाड़ा, विरोध करने पर चाकू, डंडे से हमले का आरोप, हमले में महिला, किशोर गंभीर रूप से घायल, ट्रैक्टर से पिलर उखाड़ने का वीडियो वायरल, रानीगंज थाना के चकसारा गांव का मामला
➡️संभल – शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई का मामला, क्षेमनाथ तीर्थ के महंत बालयोगी महाराज की मांग, सरकार से मस्जिद की भगवा रंग से पुताई की मांग, हरे रंग की जगह भगवा रंग होना चाहिए- महंत बालयोगी, ‘यह विवादित स्थल है, विशेष समुदाय की इमारत नहीं’ , ‘ASI की इमारत पर मुस्लिम समुदाय का हरा रंग न हो’, ‘हमारी मांग है कि अगर भगवा ना हो तो हरा भी ना हो’, हम दूसरे समुदाय की तरह पत्थरबाजी नहीं कर रहे-महंत, हम तो सिर्फ अपनी मांग रख रहें हैं- महंत बालयोगी, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡️हमीरपुर – युवक और युवती बीच सड़क कर रहे मारपीट, दोनों के बीच मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, जमीनी विवाद को लेकर जमकर गुत्थम गुत्थी, एक दूसरे के बाल पकड़कर पीटने पर आमादा, युवक, युवती को लोगों ने छुड़ाने की कोशिश की, राठ कोतवाली क्षेत्र के पठानपुरा इलाके का मामला
➡️श्रावस्ती – बेरहम दबंगों ने गरीब परिवार पर ढाया कहर, कुल्हाड़ी से हमला कर कई लोगों को किया घायल, महिलाओं सहित 4 लोग घायल, एक की हालत नाजुक , लखनऊ में इलाज कराने गया था बेसहारा घायल, पैसों की तंगी से घायल को घर वापस ले आए पीड़ित , पीड़ित की लड़की को भगा ले जाने के आरोप में पीटा , आधा दर्जन दबंगों ने कुल्हाड़ी से किया हमला, 2 दिन बाद भी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, भिनगा कोतवाली के चनन कुड़ी गांव की घटना
➡️मुरादाबाद – बिजली कर्मी अक्षय गुप्ता को गोली मारने का मामला, पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया, बिजलीकर्मी के अलावा एक अन्य युवक भी घायल, दोनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, अभिषेक और भोलू ने अक्षय गुप्ता को गोली मारी, अक्षय गुप्ता ने होली खेलने से मना कर दिया था, कटघर थाना क्षेत्र के वीर शाह हजारी की घटना
➡️वाराणसी – होली पर रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, अज्ञात हमलावरों ने सीने पर गोली मारकर की हत्या, युवक की प्रेमिका के नए बॉयफ्रेंड पर हत्या का शक, कुछ दिनों पहले ही दी थी जान से मारने की धमकी, जैतपुरा थाना के DAV पीजी कॉलेज के पास की घटना
➡️सहारनपुर – मुख्यमंत्री योगी का 17 मार्च को सहारनपुर दौरा, आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा , मां शाकंभरी विश्वविद्यालय में भी तैयारियां जारी, विश्वविद्यालय पहुंचकर सीएम योगी करेंगे निरीक्षण, युवा उद्यमी योजना कार्यक्रम में पहुंचेंगे सीएम योगी, लाभार्थियों को ऋण वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता, सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे मुख्यमंत्री योगी, कानून व्यवस्था को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक , शाकंभरी देवी मंदिर पर्यटन को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे, मां शाकंभरी देवी मंदिर के दर्शन करने जाएंगे मुख्यमंत्री , मां शाकंभरी देवी से सरसावा एयरपोर्ट जाएंगे सीएम योगी
➡️देहरादून – वनाग्नि की घटनाओं से निपटने के लिए तैयारी, वन महकमा वनाग्नि से निपटने की तैयारी में जुटा , जन सहभागिता से वनाग्नि से निपट रहे- वन मंत्री, विगत वर्षों की अपेक्षा घटनाएं कम हुईं- सुबोध उनियाल, ‘अब घटना कम करने के लिए पंचायत का सहारा ले रहे’, आपदा प्रबंधन का भी इस बार सहयोग मिलेगा- सुबोध, 4800 फायरवाचर को भी लगाया गया – सुबोध उनियाल
Report Saikh Faizur Rahman
