उन्नाव
विकास खंड नवाबगज की ग्राम सभा अजगैन व आस पास के गांवों में भारत सरकार की महत्तपूर्ण हर घर जल योजना का बुरा हाल महीनों से पहले ग्राम सभा मे बनी अच्छी सड़को को खोद कर पानी के लिए पाइप लाइन डालने के जगह जगह सी सी रोडो व खरंजो को खोद कर पाइप लाइन डाली गयीं पानी आज तक एक बूंद आया नही ऊपर अच्छे खासे रास्तो को खोद कर खराब कर दिया गया कही कही थोड़ा बहुत बराबर किया गया बाकी सड़के आज भी खुदी पड़ी है
और घरों के बाहर पड़े पानी के लिए पाइप सरकार की योजना को पलीता लगाती नज़र आ रही है अजगैन ही नही आस पास के मज़रो मक्का खेड़ा दिरगज खेड़ा कृष्णा नगर सभी जगह सड़को को खोदकर पाइप लाइन तो डाल दी गयी पर किसी भी पाइप व घर मे पानी की एक बूंद नही पहुंची इस तरह की लापरवाही कही ना कही सरकार की कार्यदायी संस्थाओं पर सवाल खड़ी करती है कि कहा कमी है जो हर घर जल जैसी महत्वपूर्ण योजना को सुचारू रूप से शुरू नही कर पा रही है ग्राम सभा के निवासी प्रिंस सिंहः शकील अहमद सुरेश सिंह मुन्ना सिंह आदि बताते है कि हम लोग महीनों से स्वच्छ जल का इंतज़ार कर रहे है पर अभी तक घरों में पानी नही पहुंचा बल्कि सड़को को खोद कर खराब कर दिया जिससे आने जाने में भी परेसानी हो रही है इस बारे में सरकार व कार्यदायी संस्थाओं को ध्यान देना होगा व जल्द से जल्द बचा काम पूरा कर हर घर स्वछ जल उपलब्ध कराना चाहिए
! सवददाता जितेंन्द्र सिंह !
