उन्नाव- कोतवाली अजगैन के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत सिंघनापुर के मजरा भिखारी खेड़ा में होली के त्योहार को प्रेम पूर्वक मनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु एक जागरूकता बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान तारावती पाल की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजगैन सुरेश सिंह ने किया
बैठक को सम्बोधित करते हुए कोतवाली इंचार्ज सुरेश सिंह ने कहा कि आप लोग होली में शराब को न पिये बिना अनुमति डी जे न बजायें किसी के ज़बरज़स्ती रंग लगाकर न छेड़े कोई हुड़दंग करता है तो उसकी सूचना ११२ पर काल करके तुरंत दे
इस अवसर पर चौकी इंचार्ज राजा बाग रवींद्र मालवीय दीवान आर पी मौर्य कांस्टेबल गौरव सोनू और कुलदीप सिंह मौजूद रहे!
पूरे उपस्थित स्टाफ़ को ग्राम प्रधान पुत्र पुत्तन लाल पाल ने रोली अक्षत और पट्टिका पहना कर जहां सम्मानित किया वही बैठक में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए सभी को नशामुक्त होली मनाने का संकल्प दिलाया इस संकल्प को सुन पूरे पुलिस स्टाफ़ के बीच ख़ुशी की लहर साफ़ दिखाई दी
इस अवसर पर रीना फूलकुमारी बद्री मुन्नी लाल उद्दव बिंदा सुनील कलावती गुड्डी काजल करीना बिटोला कृष्णावती रामपती चन्दाना नेकराम छोटेलाल सुरेश पाल ज्ञानी रावत मलख़ान लवकुश लाल बहादुर शिवशंकर अनामिका शारदा कमलेश आशू दीपक पाल दीपक रावत भैयालाल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार श्रीराम रघुबीर महेंद्र रावत सहित एक सैकड़ा लोग इस जागरूकता बैठक के हिस्सा बनें!
Report Crime State Head
