Satyavan Samachar

देशी शराब टेट्रा पैक ब्रान्ड व्लू लाइम के साथ गिरफ्तार।

जनपद अम्बेडकरनगर थाना कटका पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-37/25 धारा-60(1) EX ACT से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता ऊषा देवी पत्नी स्व0 राम प्रसाद को कुल 42 अदद देशी शराब टेट्रा पैक ब्रान्ड व्लू लाइम के साथ किया गया गिरफ्तार।

जनपद अम्बेडकरनगर मे अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी व होली त्यौहार को देखते प्रभावी अंकुश लगाने हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री केशव कुमार के द्वारा चलाये जा रहे अभियान ,श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय (पश्चिमी) व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक श्यामदेव (पूर्वी) एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी जलालपुर श्री अनूप कुमार सिंह व श्रीमान थानाध्यक्ष कटका श्री विवेक कुमार वर्मा व आबकारी निरीक्षक श्री मुकेश कुमार क्षेत्र -3 जलालपुर के निर्देशन मे आज दिनांक 12.03.2025 को थाना कटका पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-37/25 धारा 60(1) EX ACT से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता ऊषा देवी पत्नी स्व0 राम प्रसाद नि0 ग्राम दुल्हूपुर कला थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 40 वर्ष को कुल 42 अदद देशी शराब टेट्रा पैक ब्रान्ड व्लू लाइम के साथ समय करीब 11.15 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्ता को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर…..

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

Breaking News Azamgarh

फूलपुर/ आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील नवगत एसडीएम को ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ ने धूमधाम से आजमगढ़ जिला कार्यालय पर किया सम्मानि, सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी

Read More »

मुख्यमंत्री की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, फिर लौटी हरियाली और पहचान।

मुख्यमंत्री की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, फिर लौटी हरियाली और पहचान एक जिला – एक नदी’ अभियान से नून नदी को मिला नया

Read More »

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने की धुनाई,किया पुलिस के हवाले।

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने की धुनाई,किया पुलिस के हवाले, माहुल(आजमगढ़)अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को प्रेमिका से मिलने

Read More »