Satyavan Samachar

ट्रंप की सुरक्षा में सेंध ! अमेरिकी राष्ट्रपति के रिसॉर्ट के ऊपर से गुजरे 3 एयरक्राफ्ट! सेना को भेजने पड़े F-16 फाइटर जेट !

अमेरिका में प्रेसिडेंट के फ्लोरिडा स्थित रिसॉर्ट के ऊपर से पिछले महीने तीन नागरिक विमान गुजरे! इसके बाद वहां F-16 फाइटर जेट को तैनात किया गया !

अमेरिका में हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का मामला सामने आया है! राष्ट्रपति ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित रिसॉर्ट के ऊपर से पिछले महीने तीन एयरक्राफ्ट गुजरे!

इसके बाद वहां F-16 फाइटर जेट्स को तैनात किया गया! इन फाइटर जेट्स ने फ्लेयर्स का उपयोग कर विमानों को हवाई क्षेत्र से बाहर किया!

{पाम बीच पोस्ट} के मुताबिक, फरवरी में जब राष्ट्रपति ट्रंप मार-ए-लागो रिसोर्ट आए थे, तब उनकी इस यात्रा के दौरान शहर के ऊपर तीन बार हवाई क्षेत्र का उल्लंघन हुआ ! 15 फरवरी को दो उल्लंघन हुए और 17 फरवरी को राष्ट्रपति दिवस पर एक उल्लंघन हुआ !

फ्लोरिडा के पाम बीच पर सुबह 11:05 बजे, दोपहर 12:10 बजे और दोपहर 12:50 बजे हवाई क्षेत्र का उल्लंघन हुआ! यहीं पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का मार-ए-लागो रिसॉर्ट है ! डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह तीनों एयरक्राफ्ट नागरिक विमान थे! बैक टू बैक एयरक्राफ्ट गुजरने के बाद उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) को प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में F-16 लड़ाकू विमानों को तैनात करना पड़ा!

 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

सीतापुर में दीन दहाड़े पत्रकार की हत्या पर रोष, मुख्यमंत्री को संबोधित दिया ज्ञापन।

समाजिक एकजुटता कर पत्रकारों की सुरक्षा एवं क्षेत्रीय बिकास होना सम्भव है -: सतेन्द्र सेंगर राष्ट्रीय अध्यक्ष सूबे की सरकार में भ्रस्टाचार चरम है, समाजिक

Read More »

दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार!

थाना-गंभीरपुरः-दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार घटना का संक्षिप्त विवरणः- राजाराम स्मारक इण्टर कालेज केन्द्र व्यवस्थापिका/प्रधानाचार्या श्रीमती रीना मौर्या

Read More »

पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम हत्या को लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त !

दीदारगंज-आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के युवा पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की रविवार को गोली मारकर निर्मम हत्या कर

Read More »

महिलाओं को एक खून करने की इजाजत दी जाए…महिला नेता ने राष्ट्रपति को लिखा..!!

महिलाओं को एक खून करने की इजाजत दी जाए..महिला नेता ने राष्ट्रपति को लिखा.! एनसीपी-एसपी की नेता रोहिणी खडसे ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर ये

Read More »