अम्बेडकरनगर। सड़क पर मौत बनकर खड़े भारी वाहन अब हाईवे पर नहीं दिखेंगे! बाईपास और मुख्य मार्गों पर खड़े ट्रकों की वजह से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बड़ा फैसला लिया है। अब किसी भी हाल में हाईवे को ट्रकों की अवैध पार्किंग से मुक्त किया जाएगा।
गोहन्ना बाईपास और जिले के अन्य मुख्य मार्ग अतिक्रमण और ट्रकों की पार्किंग के कारण लगातार दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे थे। सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों की वजह से न केवल जाम लगता था, बल्कि आए दिन हादसे भी हो रहे थे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेते हुए ट्रकों के खड़े होने पर सख्त पाबंदी लगाने का आदेश जारी किया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, एआरटीओ, अकबरपुर कोतवाल और अन्य अधिकारी खुद सड़क पर उतरे। उन्होंने पूरे हाईवे और बाईपास से ट्रकों को हटवाकर सड़क को पूरी तरह से खाली कराया।
निर्देशों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान 20 ट्रकों का चालान काटा गया, जबकि 10 ट्रकों को सीज कर दिया गया। अधिकारियों ने साफ कर दिया कि अब हाईवे पर अवैध रूप से खड़े ट्रकों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई से अब हाईवे पर ट्रकों की वजह से लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। यातायात सुचारू रूप से चलेगा और सड़क दुर्घटनाओं में भी भारी कमी आएगी।
ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर…..
