भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पहुंचेंगे काशी
वाराणसी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। उनके स्वागत के लिए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहेंगे।यहां से सर्किट हाउस पहुंचेंगे वहां करीब ढाई घंटे पार्टी जनप्रतिनिधियों पदाधिकारी और विभागीय अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे।
दोपहर 3:35 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने जाएंगे। उसके बाद नमो घाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम में हिस्सा लेगे। सांस्कृतिक संध्या में शिरकत करने के बाद शाम 7:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
Report Saikh Faizur Rahman..
