लखनऊ।भूतत्व एवं खनिकर्म सचिव /निदेशक माला श्रीवास्तव आई ए एस ने ताबड़तोड़ कानपुर, जालौन,हमीरपुर में औचक निरीक्षण किया, सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म के औचक निरीक्षण एवं कार्यवाही से पूरे खनन क्षेत्र व जुड़े अधिकारियों में हड़कंप मच गया। प्रदेश सरकार के सचिव / निदेशक माला श्रीवास्तव आई ए एस ने आज हमीरपुर में अचानक पहुंचकर अवैद्य खनन शिकायत की जांच की , कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।नियमानुसार चिन्हित क्षेत्र के बाहर अवैद्य खनन मिलने पर खनन निरीक्षक की जवाबदेही तय करने हेतु नोटिस जारी किए जाने का आदेश दिया गया।
सचिव /निदेशक माला श्रीवास्तव यही नहीं रुकी जालौन जनपद के चेक गेट का भी निरीक्षण किया , चेक गेट को कारगर सही लोकेशन पर लगवाने का निर्देश दिया।
भंडारण स्टॉक से संबंधित अभिलेख लाइसेंस धारक नहीं दिखा सके इस लिए सचिव माला श्रीवास्तव ने गंभीरता से लेते हुए भंडारण की जांच आख्या के साथ भंडारण अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश एमओ जालौन को दिया। जनपद कानपुर में तीन एन आर वाहन मिलने पर स्रोत बिंदु संबंधित जनपद बांदा,महोबा के खनन अधिकारियों को नोटिस देकर जवाब तलब किया।
इसी के साथ सभी खनन क्षेत्र में लोडिंग से संबंधित नियमों का पालन करने का निर्देश दिया।सचिव/ निदेशक माला श्रीवास्तव आई ए एस ने खनन के विभागीय अधिकारियों को प्रदेश में खनन के संबंध में नियमानुसार कार्य करने का निर्देश दिए।
Report Saikh Faizur Rahman..
